पोहरी का लक्ष्मीपुरा स्कूल लगातार बंद मिलने पर शिक्षिका भी निलंबितशिवपुरी। आधा शैक्षणिक सत्र पूर्ण होने को है, लेकिन कुछ शिक्षकों की लापरवाही नहीं थम रही। ऐसे लापरवाहों के खिलाफ खुद जिला शिक्षा अधिकारी व जिला स्तरीय निरीक्षण दल लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में पोहरी के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा लगातार बंद रहने व निरीक्षण के दौरान भी ताले लटके पाए जाने पर डीईओ ने स्कूल की शिक्षिका एवं शाला प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तो वहीं दूसरी कार्यवाही में वन अपराध में न्यायालय द्वारा जेल भेजे गए शिक्षक को भी निलंबित किया गया है। बता दें कि जिला स्तरीय निरीक्षण दल लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर रहा है और दल की रिपोर्ट पर लापरवाहों पर डीईओ द्वारा कार्यवाही का क्रम जारी है।
इन दो पर गिरी निलंबन की गाज
वन परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र शिवपुरी द्वारा खनियांधाना के प्राथमिक विद्यालय गूगरी में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक रामनरेश मिश्रा के खिलाफ 28 सितम्बर को वन अपराध दर्ज किया गया था और 1 दिसम्बर को उसे गिरफ्तार भी किया गया तथा 2 दिसम्बर को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने शिक्षक को जेल भेज दिया। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़ ने जेल में निरूद्ध होने से प्राथमिक शिक्षक रामनरेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र शिवपुरी द्वारा खनियांधाना के प्राथमिक विद्यालय गूगरी में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक रामनरेश मिश्रा के खिलाफ 28 सितम्बर को वन अपराध दर्ज किया गया था और 1 दिसम्बर को उसे गिरफ्तार भी किया गया तथा 2 दिसम्बर को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने शिक्षक को जेल भेज दिया। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समरसिंह राठौड़ ने जेल में निरूद्ध होने से प्राथमिक शिक्षक रामनरेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जेल से रिहा होने पर संबंधित का मुख्यालय बीईओ कार्यालय पोहरी रहेगा। इधर एक और मामले में पोहरी के प्रावि लक्ष्मीपुरा की शिक्षिका पुष्पा पटेलिया को निलंबित किया गया है। उक्त स्कूल का निरीक्षण पोहरी बीईओ द्वारा 16 अक्टूबर को जबकि जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा 3 दिसम्बर को किया गया था और स्कूल बंद पाया गया। इतना ही नहीं विद्यालय भवन की पुताई एवं साफ-सफाई न होना, सामान्य जानकारी अंकित न होना पाया गया। विद्यालय परिसर का अवलोकन करने पर यह तथ्य सामने आया कि विद्यालय का संचालन नियमित नहीं होता। इस मामले में प्रथमदृष्टया शाला प्रभारी पटेलिया को दोषी मानते हुए डीईओ ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय नरवर रखा गया है।
No comments:
Post a Comment