खनियाधाना का सरकारी स्कूल लाल किले की तर्ज पर हुआ तैयारशिवपुरी। शिक्षा विभाग में शिवपुरी जिले आये दिन नए-नए नबाचार करके प्रदेश में अपनी अहम छाप छोड़ रहा है। गत वर्ष खनियांधाना के सरकारी स्कूल ट्रेन और हवाई जहाज में तब्दील हुए थे, अब एक बार फिर खनियाधाना में स्कूलों को लेकर किए गए नवाचार चर्चा में है। पिछले वर्ष खनियाधाना के शासकीय स्कूल नंबर 1 में कक्षा को जो ट्रेन मॉडल का रूप दिया गया था उसकी चर्चा पूरे प्रदेश में छाई रही, इस बार स्कूलों में एक नया लुक देखने को मिला जिसके तहत खनियाधाना से 8 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय गूडर जो अत्यंत पुराना विद्यालय है जिसे विद्यालय के प्रभारी द्वारा पेंट कर लाल किले की तर्ज पर तैयार किया गया है जिसमें 3डी पेंटिंग के चलते किले का सजीव रूप सरकार हो हो गया है इसे देखकर गूडर जो एक बड़ी पंचायत है यहां के ग्रामवासी भी आश्चर्यचकित है की स्कूल का ऐसा भव्यतम स्वरूप भी हो सकता था। यह नवाचार न केवल बच्चों को आकर्षित कर रहा है, बल्कि ग्राम के लोगों को भी अपनी ओर खींच रहा है। यह एक अच्छा प्रयास है जो शिक्षा को बढ़ावा देने में मदद करेगा। इस नबाचार को जिले सहित प्रदेश के सरकारी स्कूलों मे सराहना दी गयी तो प्रायबेट स्कूलों से ग्रामीन अंचल मे छात्रों की बापिसी सरकारी स्कूलों मे तय है।
विद्यालय के नए लुक में आने से बढ़ी छात्र संख्या : विद्यालय प्रभारी सुरेन्द्र जैन
विद्यालय के प्रभारी सुरेंद्र जैन भी उत्साहित होते हुए कहते हैं कि जैसे ही यह विद्यालय का नया लुक सामने आया, विद्यालय में छात्र संख्या में बहुत अधिक इजाफा हुआ तथा बच्चों की संख्या बढऩे से शैक्षणिक स्टाफ का भी मनोबल बड़ा है। विद्यालय प्रभारी सुरेंद्र जैन ने बताया कि विद्यालय के निरीक्षण पर आए बीआरसीसी संजय भदोरिया से जब मैंने इस संदर्भ में चर्चा की कि अगले माह में सेवानिवृत हो रहा हूं तो उन्होंने मोटिवेशन के माध्यम से मुझे अवगत कराया कि कुछ अलग से ऐसा काम करे जो आपने अभी तक अपने कार्यकाल में नहीं किया, बिल्डिंग प्राचीन होने के कारण इसे हम लोगों ने किले का भव्यतम रूप देने का निश्चय किया और यह परिणाम आपके सामने है, मैं इस बात को लेकर अति उत्साहित हूं कि इतनी बड़ी संख्या में ग्रामवासियों का विद्यालय में आकर अपने-अपने मोबाइलों से फोटो लेना तथा खनियाधाना और आसपास के लोग भी मेरे द्वारा किए गए इस नवाचार कर को देखने आ रहे हैं जिससे मुझे अत्यंत प्रसन्नता है। विद्यालय में छात्रों की संख्या बढऩे से हमारा जो मूल उद्देश्य है कि हमारे बच्चों की नियमित उपस्थिति और शैक्षणिक स्तर अच्छे स्तर का हो तो मात्र एक इस छोटे से नवाचारने मेरा सपना भी साकार कर दिया।
विद्यालय के प्रभारी सुरेंद्र जैन भी उत्साहित होते हुए कहते हैं कि जैसे ही यह विद्यालय का नया लुक सामने आया, विद्यालय में छात्र संख्या में बहुत अधिक इजाफा हुआ तथा बच्चों की संख्या बढऩे से शैक्षणिक स्टाफ का भी मनोबल बड़ा है। विद्यालय प्रभारी सुरेंद्र जैन ने बताया कि विद्यालय के निरीक्षण पर आए बीआरसीसी संजय भदोरिया से जब मैंने इस संदर्भ में चर्चा की कि अगले माह में सेवानिवृत हो रहा हूं तो उन्होंने मोटिवेशन के माध्यम से मुझे अवगत कराया कि कुछ अलग से ऐसा काम करे जो आपने अभी तक अपने कार्यकाल में नहीं किया, बिल्डिंग प्राचीन होने के कारण इसे हम लोगों ने किले का भव्यतम रूप देने का निश्चय किया और यह परिणाम आपके सामने है, मैं इस बात को लेकर अति उत्साहित हूं कि इतनी बड़ी संख्या में ग्रामवासियों का विद्यालय में आकर अपने-अपने मोबाइलों से फोटो लेना तथा खनियाधाना और आसपास के लोग भी मेरे द्वारा किए गए इस नवाचार कर को देखने आ रहे हैं जिससे मुझे अत्यंत प्रसन्नता है। विद्यालय में छात्रों की संख्या बढऩे से हमारा जो मूल उद्देश्य है कि हमारे बच्चों की नियमित उपस्थिति और शैक्षणिक स्तर अच्छे स्तर का हो तो मात्र एक इस छोटे से नवाचारने मेरा सपना भी साकार कर दिया।
बीआरसीसी संजय भदोरिया ने बताया कि हमारे यहां प्रतिवर्ष मेरा विद्यालय सबसे सुंदर प्रतियोगिता का आयोजन होता है जिसमें हम चयनित विद्यालय को माननीय कलेक्टर महोदय माननीय सीईओ जिला पंचायत महोदय के द्वारा डीपीसी सर के मार्गदर्शन मे सम्मानित करवाते हैं गत वर्ष इसी प्रतियोगिता के तहत कलेक्टर महोदय ने 13 स्कूलों को सम्मानित किया था इस बार यह संख्या बढ़ने वाली है तथा अभी तक सबसे सुंदर भव्य स्वरूप प्रधानाध्यापक सुरेंद्र जैन सर के विद्यालय का आया है जिन्होंने अपने ग्राम के विद्यालय के साथ-साथ ब्लॉक का नाम सम्मान भी बढ़ाया है अभी और भी जगह से इस प्रकार के नए नवाचार होने की सूचना प्राप्त हो रही है जल्दी ही उनका एक अच्छा स्वरूप सभी के सामने होगा, अभियान प्रभारी राजेश देव पांडे ने बताया की ग्राम के लोग भी इसकी प्रशंसा कर रहे हैं।
इनका कहना है-
इस वर्ष के प्रारंभ से ही स्कूलों में एक से एक नवाचार शिवपुरी जिले में हो रहे हैं स्कूलों में घंटी बजना प्रार्थना समय पर होना स्कूल समय पर लगना स्कूल में पुस्तकालय का समृद्ध लाइब्रेरी के रूप में स्थापित होना, 90 प्रतिशत स्कूल में शानदार पुताई का होना यह सब कलेक्टर की मंशा अनुसार एवं जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले में हो रहा है।
दफेदार सिंह सिकरवार
जिला परियोजना समन्वयक, शिवपुरी
इस वर्ष के प्रारंभ से ही स्कूलों में एक से एक नवाचार शिवपुरी जिले में हो रहे हैं स्कूलों में घंटी बजना प्रार्थना समय पर होना स्कूल समय पर लगना स्कूल में पुस्तकालय का समृद्ध लाइब्रेरी के रूप में स्थापित होना, 90 प्रतिशत स्कूल में शानदार पुताई का होना यह सब कलेक्टर की मंशा अनुसार एवं जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन के मार्गदर्शन में शिवपुरी जिले में हो रहा है।
दफेदार सिंह सिकरवार
जिला परियोजना समन्वयक, शिवपुरी
No comments:
Post a Comment