Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 5, 2024

विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित


शिवपुरी-
विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिले में स्वस्थ धरा तो खेत हरा अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत कृषि विभाग द्वारा सभी विकासखण्ड स्थित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालयों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

विकास खण्ड शिवपुरी के प्रतियोभागीयों को मण्डी प्रांगण शिवपुरी में स्थित मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक कृषि एस.एस. घुरैया, एस.ए.डी.ओ. एस.एस. जाटव, लैब प्रभारी योगेन्द्र शर्मा, लैब सहायक नरेन्द्र कौरव भी उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान सहायक संचालक कृषि एस.एस. घुरैया, द्वारा सभी प्रतिभागीयों को मृदा परीक्षण के प्रति प्रोत्साहित करते हुए मृदा परीक्षण से खेती में होने वाले लाभ एवं मृदा परीक्षण कराकर किस प्रकार निर्धारित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग कर खेती की लागत को कम किया जा सकता है इसकी जानकारी दी गई। मृदा स्वास्थ्य दिवस के अवसर किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित कर मृदा परीक्षण हेतु प्रोत्साहित किया गया एवं सभी प्रतिभागीयों को अपनी धरा को स्वस्थ्य रखने के लिए मृदा परीक्षण अवश्य कराया जायेगा। सभी को शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। 

No comments:

Post a Comment