31 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगी गतिविधियां
शिवपुरी-अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत शिवपुरी द्वारा ग्राहक जागरण पखवाड़े का शुभारंभ आज वन देवी मंदिर अमोला धाट पर किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संत हरिओम दास जी रहे तथा अध्यक्षता जितेन्द्र रघुवंशी जिला अध्यक्ष अभा ग्राहक पंचायत शिवपुरी द्वारा की गई। कार्यक्रम में ग्राम अमोला, मितलोनी, कांटी, क्रेसर, टपरियन के ग्रामीणों ने भाग लिया।
ग्राहक जागरण पखवाड़े का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए जितेन्द्र रघुवंशी ने ग्राहक पंचायत का गठन, संगठन की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने ग्राहक पंचायत शिवपुरी द्वारा किए गए कार्यों को उपस्थित जन समुदाय के समक्ष रखा। कार्यक्रम में संदीप मिश्रा ने ग्राहकों को अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कहां करें शिकायत पर जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला सचिव दाताराम प्रजापति, रामपाल सिंह चौहान, मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, हरज्ञान, कल्ली, उदयभान, शिवराज, अतर सिंह, मदन, जीतू , मोहन सिंह लोधी, कृपाल सिंह, बल्लू ओझा, मेहरबान आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment