Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 2, 2024

आयशर एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे मिलेगी नौकरी, अभ्यार्थी करें आवेदन


शिवपुरी-
खेल और युवा कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश सरकार एवं आयशर (पैन आईआईटी) कौशल स्किल अकादमी के बीच एक संयुक्त उद्यम है। जिसका संचालन 2016 से श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स शवपुरी में किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य समस्त मध्यप्रदेश राज्य के वंचित युवाओं को उनके कौशल और आजीविका को उन्नत करने के लिए आवासीय प्रशिक्षण प्रदान कर अधिक से अधिक युवको को रोजगार से जोड़ा जा सके।

जानकारी देते हुए संस्था प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि पैन आईआईटी एलुमनाई रीच फॉर इंडिया फाउंडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम एक आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जो 3 महीने का है, जिसमें चयनित छात्रों को आयशर वाहनों की मरम्मत और रखरखाव के साथ ड्राइविंग फोर व्हीलर का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वह किसी प्रकार के रोजगार की तलाश में इधर-उधर ना भटकें। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद ये छात्र आयशर प्लांट (पीथमपुर) इंदौर से ओजेटी (ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम) के लिए जाएंगे, जहां उन्हें 10000/- प्रति माह का इंटर्नशिप वेतन मिलेगा। 

संस्था के द्वारा समय-समय पर विभिन्न कंपनियों के माध्यम से यहां जॉब प्रदान करने के लिए रोजगार मेले भी आयेाजित किए जाते है। ओजेटी कार्यक्रम पूरा करने के बाद इन उम्मीदवारों को देश भर के विभिन्न ऑटो डीलरों और कंपनियों में रखा जा रहा है। संस्था प्रभारी अमित मिश्रा ने बताया कि युवा सपनो को मिले गति ऑटोमोबाइल के क्षेत्र मे मिले उन्नति इसी ध्येय के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम को 2016 से संचालित किया जा रहा है। अभ्यार्थियों को आवेदन से जुडी अधिक जानकारी एवं प्रशिक्षण में शामिल होने हेतु स्थानीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी में संचालित आयशर ऑटोमोटिव स्किल अकादमी, अम्बेडकर कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, शिवपुरी एवं अमित कुमार मिश्रा मो. 7987544541,9755139336 पर संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment