Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 13, 2024

पुलिस थाना करैरा द्वारा चोरी गई बाईक सहित आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस थाना करैरा के द्वारा पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी करैरा शिवनारायण मुकाती के निर्देशन में एक बाईक चोर को चुराई गई बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया और आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्य चोरी गई बाईक के संबंध में पूछताछ को लेकर विवेचना जारी है।

जानकारी के अनुसार फरियादी बन्टी पुत्र जगन्नाथ प्रजापति उम्र 32 साल निवासी ग्राम खैराकोटिया थाना करैरा के द्वारा थाना करैरा में रिपोर्ट की कि बीती 05 दिसम्बर के दिन करीबन 12 बजे वह अपने घर के अन्दर मोटर साइकिल एमपी33 एमबी 7087 को खड़ा कर गाँव में दुकान से सामान लेने चला गया था जब घर लौटा तो मो. साइकिल नही मिली। जिस पर थाना करैरा मे अपराध क्रमांक 913/24 धारा 331,305 बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। इसे लेकर थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए मुखबिर तंत्र के माध्यम से चोरी गई बाईक को चोर के साथ गिरफ्तार किया गया। 

थाना करैरा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि देवा उर्फ ओम परिहार पुत्र हरी सिहं परिहार उम्र 29 साल निवासी खैराघाट के द्वारा मोटर साइकिल चोरी की है। जिस पर कार्यवाही करते हुए देवा उर्फ ओम परिहार को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक मोटर साइकिल बरामद की गई। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. विनोद सिंह छावई, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर देवेश तोमर, आर मत्स्येन्द्र सिहं, आर सुरेन्द्र रावत, आर राधेश्याम जादौन की रही।

No comments:

Post a Comment