गुरूद्वारा प्रांगण में आयोजित हुआ वीर बाल दिवस कार्यक्रमशिवपुरी। वीर बाल दिवस के मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम गुरुद्वारे में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, यह दिन हमें सिख समुदाय के अद्वितीय इतिहास और वीर साहिबजादों की महान शौर्य गाथा को याद दिलाता है, जिन्होंने अपने धर्म, देश और संस्कृति की रक्षा के लिए सबकुछ न्योछावर कर दिया। भाजपा का संकल्प है कि देश की युवा पीढयि़ों को महान वीर बालकों के आदर्श से जोड़े। आज का यह कार्यक्रम सिर्फ श्रद्धांजलि का नहीं है, बल्कि हमारी युवा पीढ़ी को उनकी गौरवशाली गाथा को प्रेरित करने का प्रयास भी है।
कार्यक्रम संयोजक व उपाध्यक्ष हेमंत ओझा ने कहा भाजपा ने हमेशा सिख धर्म और उनकी विरासत का सम्मान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वीर बाल दिवस को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित करना, हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और अपनी आने वाली पीढयि़ों तक पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है। सरदार सुरेंद्र सिंह बॉबी ने बताया कि 'हमारे देश का इतिहास शूरवीरों और बलिदानियों की गाथा से भरा पड़ा है। लेकिन सिख धर्म के 10वे गुरु गोविंद सिंह के पुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह का बलिदान अपने आप में अनुपम है। ये शायद दुनिया का पहला उदहारण है, जिस तरह से उनका बलिदान हुआ है। जब भी इस बारे में विचार करते हैं तो मन में श्रद्धा का भाव आ जाता है।
उन्होंने अपने बलिदान से राष्ट्र को आगे बढ़ाने का काम किया है। छोटी आयु में इन वीर बालकों ने धर्म और सत्य के लिए जो साहस दिखाया, वो हम सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है। संचालन कार्यक्रम की सहसंयोजक शैलजा लवंगीकर ने किया। इस अवसर पर सरदार जागीर सिंह, रविंद्र सिंह टीटू बत्रा, हरविंदर सिंह भाटिया, गुरु नाम सिंह, अंग्रेज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरवीर रघुवंशी, केशव सिंह तोमर, विजय शर्मा, विशाल सेन, मुकेश चौहान, वीरेंद्र शिवहरे आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment