भोपाल पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विधानसभा घेराव में प्रदर्शन
शिवपुरी- विधानसभा में जनता से किए वादों को पूरा करने में असफल भारतीय जनता पार्टी की जनविरोधी नीतियों, अन्याया, अत्याचार, दुष्कर्म की बढ़ती घटनाऐं, सरकार केे बोझ तले दबा आमजन, ऐसी सरकार को उसके वादों की याद दिलाने का कार्य किया है मप्र के हरेक कांग्रेस कार्यकर्ता ने जिन्होंने हजारों की संख्या में भोपाल पहुंचकर मप्र विधानसभा घेराव में भाग लिया और बाबजूद इसके हजारों कार्यकर्ताओं को मप्र की भाजपा सरकार ने सत्ता का दुरूपयोग करते हुए इस विरोध प्रदर्शन को रोकने का असफल प्रयास किया बाबजूद इसके कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और इस भव्य विशाल विरोध प्रदर्शन को सफल बनाया, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल कांग्रेस पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा बढ़ाया गया। यह कहना है कि शहर कांग्रेस कमेटी शिवपुरी अध्यक्ष मोहित अग्रवाल का जिन्होंने मप्र कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयेाजित विधानसभा घेराव में शामिल प्रदर्शन में सभी कार्यकर्ताओं के प्रति इस सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया और आशा व्यक्त कि भविष्य में जब भी कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति विरोध प्रदर्शन होगा उसमें इसी तरह से कांग्रेस कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगें।
No comments:
Post a Comment