समाजसेवी संस्था किरण फाउण्डेशन के 6वें रक्तदान शिविर में हुआ 60 यूनिट रक्तदान,रक्तदाता हुए सम्मानितशिवपुरी- रक्तदान महादान के साथ जीवनदान भी है और इस जीवनदान का अनुकरणीय किया है स्व.किरण गुप्ता की स्मृति में बने किरण फाउण्डेशन के फाउण्डर यशवन्त गुप्ता एवं सेकेट्री सुश्री सौम्या गुप्ता ने जिन्होंने लगातार 6वीं बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर 60 यूनिट रक्तदान की अनूठी मिसाल पेश की और इस स्वैच्छिक रक्तदान में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन उनका सम्मान करते हुए किया गया है यह वाकई में दूसरों के लिए भी प्रेरणादायी कार्य है और इससे अन्य रक्तदाता भी जागरूक होंगें। रक्तदाओं का यह मनोबल बढ़ाया सीआईएटी सीआरपीएफ संस्थान के आईजी (महानिरीक्षक)विक्रम सहगल ने जो स्थानीय परिणय वाटिका में समाजसेवी संस्था किरण फाउण्डर के द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉक्टर संजय ऋषिश्वर, जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, वरिष्ठ समाजसेवी तेजमल सांखला, ब्लड बैंक अधिकारी डॉक्टर नीरज सिंह मंचासीन रहे।
अतिथियो का पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए किरण फाऊंडेशन के चेयरमैन अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा स्वागत किया गया। संस्था के इस रक्तदान शिविर के सफल आयोजन में यूं तो यह छठवां आयेाजन रहा और इसमें 60 रक्तदाताओं ने आगे आकर रक्तदान किया। इस रक्तदान की पहल सर्वप्रथम फाउण्डर यशवन्त गुप्ता के साथ हुई इसके साथ ही पति-पत्नी रितेश जैन-शिल्पी जैन, भाई-भाई दीपक अग्रवाल, मोंटी अग्रवाल पिता-पुत्री प्रवीण अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, पिता-पुत्र मनोज मिश्रा और तनिस मिश्रा ने रक्तदान किया। शिविर के आयोजन में संस्था उपाध्यक्ष डॉ. तान्या गुप्ता, कोषाध्यक्ष ध्रुव गुप्ता का अभिन्न सहयोग रहा साथ ही संस्था अध्यक्ष के माता-पिता बालकृष्ण गुप्ता-श्रीमती अंगूरी गुप्ता भी उपस्थित रही साथ ही रक्तदाताओं की संख्याओं को देखते हुए दो लकी ड्रॉ की जगह चार लकी ड्रा निकाले गए।
इसके अलावा सभी रक्तदाताओं का मंचासीन अतिथियों के द्वारा फूल माला, सम्मान पत्र, शॉॅल भेंट कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया गया। इस दौरान विशिष्ट सम्मान के रूप में 70 साल से अधिक रक्तदान करने वाले कपिल भाटिया, दलजीत भाटिया, वरिष्ठ व्यवसाई हरि विजयवर्गीय का भी विशेष सम्मान किया गया। शिविर स्थाल पर सभी टीम मेंबर केे द्वारा रक्तदाताओं के लिए अल्पाहार, फल एवं जूस की व्यवस्था की गई थी। किरण फाऊंडेशन की सदस्य टीम का सराहनीय योगदान रहा जो बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन हेमलता मेम ने जबकि अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव सुश्री सौम्या गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया। बता दें कि रक्त उपलब्धता को लेकर किरण फाउण्डेशन के द्वारा हर तीन महीने में स्वैच्छिक रक्तदान कैंप लगाया जाता है।
No comments:
Post a Comment