Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 16, 2024

जैन समाज के विभिन्न घटकों को जोडऩे का मंच है राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ : प्रमुख सचिव शोभित जैन


राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ का प्रथम संभागीय सम्मेलन आयोजित, जिला प्रमुख चौधरी हरिओम जैन हुए नियुक्त

शिवपुरी- समाज संगठन को एकरूपता में बांधने के लिए ही राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ का निर्माण किया गया है और निश्चित ही सभी जैन समाज के विभिन्न घटकों को जोडऩे का यह मंच सामाजिक भावना को प्रदर्शित करता है और सभी मिलकर संगठन के उद्देश्यों और कार्यों को मिलकर पूर्ण करेंगें, ऐसा मुझे विश्वास है। 

राष्ट्रीय जिन शासन संगठन की इस संगठनात्मक भावना को व्यक्त किया प्रमुख सचिव म.प्र. शासन भोपाल शोभित जैन ने जो स्थानीय सावित्री सदन में आयोजित राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रथम संभागीय सम्मेलन को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ ग्वालियर चंबल संभाग के प्रांत प्रमुख राकेश जैन गोहिल ने की। इस दौरान राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के जिला प्रमुख चौधरी हरिओम जैन नियुक्त किए गए।

यहां संगठन के उद्देश्य पर मुख्य संयोजक चौधरी हरिओम जैन ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्या सागर जी महाराज के प्रिय शिष्य परम पूज्य निर्यापक मुनि पुंगव श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से भारत भर की जैन समाज को एकजुट करने के लिए राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ का गठन किया गया है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, हिमांशु जैन सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी, एस के जैन ठेकेदार अध्यक्ष अतिशय क्षेत्र बजरंगढ़़, धर्म चंद जैन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिगंबर जैन वरहिया समाज, जितेंद्र जैन पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत, संजय जैन कामिनी अध्यक्ष जैन समाज गुना, चक्रेश जैन महामंत्री गोलाकोट अतिशय क्षेत्र, अरविंद जैन अध्यक्ष, नेमिनाथ किला जैन मन्दिर नरवर, गुलाब चंद जैन अध्यक्ष जैन समाज करैरा, राजेश जैन, वरिष्ठ समाज सेवी ईसागढ़, विनोद जैन पोहरी, संतोष जैन अशोक नगर के साथ ही शिवपुरी से छत्री मन्दिर कमेटी अध्यक्ष राजकुमार जैन, पुरानी शिवपुरी जिनालय अध्यक्ष वाय के जैन, महावीर जिनालय के अध्यक्ष चन्द्रसेन जैन, गौशाला सेसई के कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ एच पी जैन सहित ग्वालियर चंबल संभाग के अनेक सदस्य उपस्थित थे जिन्होंने जैन धर्म की प्रभावना एवं जैन धर्मायतानों की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन महेन्द्र जैन भैय्यन के द्वारा जबकि आभार प्रदर्शन दिनेश जैन कल्लू के द्वारा व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment