Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 22, 2024

स्वच्छता के जनक संत गाडगे की पुण्यतिथि मनाई रजक समाज ने


शिवपुरी-
स्वच्छता के जनक, समाज सुधारक, रजक समाज के आराध्य परम संत शिरोमणि श्री गाडगे महाराज के चरणों में नमन करते हुए रजक समाज शिवपुरी ने पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर एबीडीएम के संभागीय अध्यक्ष अध्यक्ष नीरज राजक शिवपुरी, रजक सुधार समिति के जिलाध्यक्ष शिशुपाल रजक, सम्मेलन अध्यक्ष विजय रजक, कोषाध्यक्ष सम्मेलन समिति मंगल राम रजक, समाजसेवी सम्मेलन समिति रामजीलाल रजक, एबीडीएम अध्यक्ष महेश रजक, पूर्व सम्मेलन समिति सचिव देव रजक, समाजसेवी नेमीचंद वर्मा पूर्व सम्मेलन अध्यक्ष, पूर्व पार्षद सुरेंद्र रजक, जगदीश रजक, पूर्व लल्लाराम एवं शंकर लाल धर्मशाला अध्यक्ष भागीरथ रजक एवं भरोसी राम रजक व अनिल रजक समस्त रजक समाज शिवपुरी ने उपस्थित रहकर गौशाला में वृक्षारोपण कर कर संत शिरोमणि संत गाडगे महाराज के चरणों में पुष्प फूल माला पहनकर श्री गुरु जी को याद किया याद कर कर पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान रजक समाज शिवपुरी सुधार समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment