Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 4, 2024

इस क्षेत्र की जनता ने मुझे चुना है मै आप लोंगो के साथ हर दु:ख दर्द में शामिल रहूंगा : प्रीतम सिंह



मायापुर में विधायक ने जनसुनवाई के दौरान हितग्राहियों को दिए लाखों रुपए के हितलाभ

शिवपुरी/पिछोर-आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत खनियाधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मायापुर में जनसुनवाई एवं हितग्राही हित लाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन पिछोर क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही लोक कल्याणकारी योजनाओं का हितग्राहियों को मोंके पर हितलाभ दिया गया। इस दौरान विधायक नें हितग्राहियो को लाखों रूपये के लाभ एवं प्रमाण पत्र वितरण किए, जिसमें एक हजार से ऊपर खाद्यान्न पात्रता पर्ची, ग्यारह सौ के करीब आयुष्मान कार्ड, संबल योजना के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, तथा स्कूली छात्राओं को साइकिल वितरण की गई।

इस मौके पर विधायक प्रीतम सिंह लोधी द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार के द्वारा प्रत्येक तबके के व्यक्ति को चाहे बह कोई भी हो उसे खाद्यान्न वितरण पर्ची हो, साइकिल वितरण हो, प्रधानमंत्री आवास योजना हो, कुटीर हो, संबल योजना का लाभ हो, कोई भी योजना हो चाहे इलाज के लिए एटीएम कार्ड वितरण हो, हमारी सरकार द्वारा एक ऐसा एटीएम कार्ड बनाया है उसका हम चाहे कहीं भी किसी भी जगह हो 10 लाख रूपये तक का इलाज हिंदुस्तान के किसी भी जगह कहीं भी करा सकते हैं! पर्ची काटने की जरूरत नहीं है कार्ड दिखाइए और भर्ती हो जाइए सभी को लाभ दे रही है इसलिए हमारी पार्टी का यह नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास हमारी सरकार की योजनाएं घर-घर तक पहुंच रही हैं! आज हम इन योजनाओं के लाभ देने आपके द्वारा आपके घर आए हुए हैं। हमारी सरकार का लक्ष्य है कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं रहेगा जिसके पास रहने के लिए मकान नहीं हो। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोगराज मीणा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर, सीडीपीओ, बीआरसीसी, एसडीओ स्वास्थ्य यांत्रिकी, पीएचई  एसडीओ, अधिकारी कर्मचारी सहित समस्त ग्राम की जनता उपस्थित थी।

पिछोर विधायक ने पांच दिवसीय किसानों का दल किया रबाना

मध्य प्रदेश शासन द्वारा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण की योजना के अंतर्गत राज्य के बाहर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम के तहत 30 किसानों का दल 02 दिसम्बर सोमवार को पिछोर से झांसी, कानपुर, लखनऊ तथा अयोध्या के लिए रबाना किया गया। जिसको पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के द्वारा रेस्ट हाउस पर वाहन को हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इस यात्रा के दौरान किसानों के साथ पिछोर नर्सरी प्रभारी राघवेंद्र पाठक, नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित थे जो इस यात्रा के साथ में रहेंगे। इस अवसर पर विधायक के साथ साथ  सुनील लोधी (विधायक प्रतिनिधि), रवि यादव पार्षद, एवं समस्त किसान उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment