Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 2, 2024

नगर के वह प्लॉट भू-स्वामी जिनके खाली प्लॉट है उसे संरक्षित रखें अन्यथा भरना होगा जुर्माना : सीएमओ इशांक धाकड़


नपा के द्वारा खाली प्लॉटों पर अभियान चलाकर की जाएगी जुर्माना वसूली की कार्यवाही

शिवपुरी।  जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के निर्देशानुसार नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के निर्देशन में नगर पालिका सीएमओ ईशांक धाकड़ के द्वारा अभियान चलाकर ऐेसे खाली प्लॉटों को अभियन चलाकर चिह्नित किया जाएगा जो लंबे अरर्से से खाली रिक्त पड़े है और वह वहां इन खाली प्लॉटों से गंदगी, मच्छर मक्खी पनप रहे है ऐसे प्लॉट भू-स्वामियों के द्वारा नगर पालिका के द्वारा अभियान चलाते हुए आज 3 दिसम्बर से जुर्माना वसूली की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे प्लॉट भू-स्वामी जिनके प्लॉट खुले में पाए गए और वहां गंदगी देखी गई तो संबंधित प्लॉट भू-स्वामी के विरूद्ध जुर्माना वसूली की कार्यवाही होगी इसके लिए संबंधित स्वयं ही जिम्मेदार होंगें।

नगर पालिका सीएमओ ईशांक धाकड़ ने बताया कि नगर पालिका परिषद के द्वारा शहर में खाली पडे प्लॉटों में गंदगी पाये जाने पर प्लॉट मालिकों के खिलाफ 3 दिसम्बर मंगलवार से जुर्माने के रूप में चालानी कार्यवाही की जावेगी। जिसमें ऐसे भूखण्ड, जिसका ग्राउण्ड लेबल सङक से नीचा हो एवं भूखण्ड की बाउण्ड्रीवॉल 6 फुट से अधिक निर्मित हो, ग्राउण्ड लेबल सडक लेबल से कम होने से गंदगी हो अथवा गंदगी फैलने की संभावना हो, पर आरोपित अर्थदण्डं 2.5 रूपये प्रति वर्ग फुट अधिकतम 5000/- रूपये एवं ऐसे भूखण्ड, जिसका ग्राउण्ड लेबल रोड लेबल से उंचा है लेकिन भूखण्ड की बाउण्ड्री वाले 6 फुट उंचाई से कम होने या नहीं होने के कारण कचरा भरकर गंदगी होने यां गंदगी होने की संभावना हो पर आरोपित अर्थदण्ड  2.5 रूपये प्रति वर्ग फुट अधिकतम 5000/- रूपये वसूला जाएगा साथ ही ऐसे भूखण्ड, जिनका ग्राउण्ड लेबल से सडक लेबल से कम है तथा भूखण्ड की बाउण्ड्री वॉल 6 फुट की उंचाई से कम है या निर्मित न होने के कारण गंदगी होती है अथवा गंदगी होने की सभावना है पर आरोपित अर्थदण्ड 5 रूपये प्रति वर्ग फुट अधिकतम 15000/- रूपये जुर्माना वसूल किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment