समाज सेवी लक्ष्मण सिंह रावत ने की एसडीएम से शिकायतशिवपुरी- शहर के आसपास संचालित गत्ता फैक्ट्रियां वायु प्रदूषण फैलाकर पर्यावरण को बदहाल कर रही हैं। स्थिति यह है कि वायु प्रदूषण फैलने के कारण गत्ता फैक्ट्री के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। वहीं इन फैक्ट्रीयों के आसपास मौजूद किसानों के खेत भी फैक्ट्री से उठने वाली रज के कारण बंजर होते जा रहे हैं। ग्रामीणों और किसानों की इन तमाम परेशानियों को देखते हुए समाज सेवी और पत्रकार लक्ष्मण सिंह रावत ने बुधवार को इन गत्ता फैक्ट्री की लिखित शिकायत शिवपुरी एसडीएम उमेश चंद्र कौरव को दर्ज कराई है। इसके बाद एसडीएम ने पत्रकार लक्ष्मण सिंह रावत को इन गत्ता फैक्ट्रीयों को किन मानकों के आधार पर परमिशन दी गई है इसकी जांच टीम द्वारा कराए जाने का आश्वासन दिया है।
रिहायशी इलाके में आधा दर्जन फैक्ट्रियां संचालित
दरअसल शिवपुरी - गुना फोरलेन हाइवे पर सीआरपीएफ कैम्प के आगे सतेरिया मुदैनी के समीप नियम कानून को दरकिनार कर बडे पैमाने पर गल्ता फैक्टियां संचालित हैं। जो आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। यहां रहने वाले कई नागरिक स्वांस एवं दमा की बीमारी से ग्रसित हो गया हैं। राजश्री गांव के जगदीश ओझा ने बताया कि उनका पुत्र इन्हीं गत्ता फैक्ट्री से निकल रहे धुंआ एवं रज के कारण बीमार है। उसका इलाज ग्वालियर चल रहा है। छोटू आदिवासी का कहना है कि वह मजदूरी करता है तो उसे परेशानी आती है। ये अवैध फैक्ट्रियां वास्तव में आमजन के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रही हैं। इन फैक्ट्री के पास दून पब्लिक स्कूल भी है जिससे छात्रों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। दबंग फैक्ट्री मालिकों की वजह से स्कूल संचालक भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।
दरअसल शिवपुरी - गुना फोरलेन हाइवे पर सीआरपीएफ कैम्प के आगे सतेरिया मुदैनी के समीप नियम कानून को दरकिनार कर बडे पैमाने पर गल्ता फैक्टियां संचालित हैं। जो आमजन के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं। यहां रहने वाले कई नागरिक स्वांस एवं दमा की बीमारी से ग्रसित हो गया हैं। राजश्री गांव के जगदीश ओझा ने बताया कि उनका पुत्र इन्हीं गत्ता फैक्ट्री से निकल रहे धुंआ एवं रज के कारण बीमार है। उसका इलाज ग्वालियर चल रहा है। छोटू आदिवासी का कहना है कि वह मजदूरी करता है तो उसे परेशानी आती है। ये अवैध फैक्ट्रियां वास्तव में आमजन के स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव डाल रही हैं। इन फैक्ट्री के पास दून पब्लिक स्कूल भी है जिससे छात्रों को भारी समस्या का सामना करना पड रहा है। दबंग फैक्ट्री मालिकों की वजह से स्कूल संचालक भी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।
No comments:
Post a Comment