Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 12, 2024

विवेकानंद केंद्र द्वारा गीता जयंती पर संगोष्ठी आयोजित


शिवपुरी-
विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा शिवपुरी द्वारा केंद्र के वर्ष भर मनाएं जाने वाले पांच प्रमुख उत्सवों में से एक प्रमुख उत्सव गीता जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर,अस्पताल चौराहा में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि एल डी गुप्ता सेवानिवृत प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी, मुख्य वक्ता के रूप में सूबेदार भानुप्रताप सिंह तोमर, अध्यक्षता नगर संयोजक गोपाल कृष्ण सिंघल, विपिन शर्मा, ग्वालियर विभाग संपर्क प्रमुख शिशुपाल सिंह जादौन, सह नगर संयोजक मुकेश कुमार जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ तीन ओंकार, प्रार्थना एवम गीत से किया गया। कार्यक्रम में विवेकानंद केंद्र का परिचय एवम कार्यक्रम रूपरेखा शिशुपाल सिंह जादौन विभाग संपर्क प्रमुख द्वारा प्रस्तुत किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए सूबेदार भानू प्रताप सिंह द्वारा गीता के यथार्थ रूप से सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गीता जीवन बदलने बाला ग्रंथ है, गीता केवल पूजा में रखने के लिए नहीं बल्कि उसका नियमित पठन व उसको व्यवहार में उतारना चाहिए। दुनिया भर में ऐसे अनेकों उदाहरण है जिससे यह प्रमाणित होता है कि यह ग्रंथ हमारा जीवन परिवर्तित कर देता है। उनके द्वारा बताया गया कि आज के समय में हमारे परिवार में बच्चों को गीता का अध्ययन अवश्य कराएं। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए एलडी गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में यदि हम अपने बच्चों को आदर्श बनाना चाहते है तो अपने घर में गीता, रामायण आदि का पठन पाठन अनिवार्य रूप से होना चाहिए। आज विवेकानंद केंद्र द्वारा गीता जयंती पर आयोजित इस संगोष्ठी से हम सभी एक संकल्प लेते हुए अपनी सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु प्रयास करेंगे ऐसी कामना है। कार्यक्रम समापन शांति मंत्र के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्रमोद पांडे, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, अतुल गौर, अरिहंत जैन, वीरेन्द्र शर्मा, धीरेंद्र राजपूत, दीक्षा पांडे, अशोक शर्मा, सलोनी शर्मा, सोनिका दातरे, राधा राजपूत, रीना सेजवार सहित 35 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment