हर खेत तक पानी, हर जीवन में खुशहाली का आधार बनेगीशिवपुरी-पूरे प्रदेश भर में 11 दिसंबर से शुरू हुए जन कल्याण पर्व में शिवपुरी जिले के समस्त विकास करो कि ग्राम पंचायत में चरणबद्ध तरीके से शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्रामीणों की समस्याएं सामने आ सकें और हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिल सके।
शिवपुरी विकासखंड की ग्राम पंचायत नौकरी कला में गुरुवार को शिविर का आयोजन हुआ और शिविर में विधायक देवेंद्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए विधायक देवेंद्र जैन ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जनकल्याण शिविर आमजन की समस्याओं का निराकरण कर रहे है। शिविरों के माध्यम से आईटीआई यो हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है हमारे प्रदेश की सरकार गरीब और पिछड़े तब के के विकास के लिए प्रतिबंध है। विधायक देवेंद्र जैन ने कहा कि शिवपुरी में किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दो वृहद परियोजनाएं बीके और केन बेतवा लिंक परियोजना भी क्षेत्र के लिए एक सौगात है हम सभी गांव से जुड़े हैं। और अच्छी सिंचाई सुविधा का महत्व समझते हैं। हर खेत तक पानी ,हर जीवन में खुशहाली का आधार बनेगी।
जनकल्याण शिविर में हितग्राहियों को लाभ वितरण
जनकल्याण शिविर में हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया गया। जिसमें कुल 56 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इन प्रकरणों में संबल अनुग्रह सहायता राशि के 03 प्रकरण, स्वसहायता समूह के 03 प्रकरण, आुयष्मान कार्ड 06, फौती नामांतरण 04, बंटवारे 04, नकल 25, बंटाकन 1, लाडली लक्ष्मी योजना 2, प्रधानमंत्री सम्मान निधि के 08 प्रकरणों का निराकरण किया गया।
No comments:
Post a Comment