शिवपुरी- समाजसेवी संस्था इनरव्हील क्लब शिवपुरी द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें 60 से अधिक बालिकाओं ने इसका लाभ लिया। यह कैंप डॉक्टर उमा जैन गायनोलॉजिस्ट के सहयोग से अरिहंत हॉस्पिटल शिवपुरी पर लगाया गया। वैक्सीनेशन के दौरान डॉक्टर उमा जैन द्वारा बालिकाओं को इस कैंसर के बारे में बताया कि यह कैसे होता है और इससे किस तरह से सुरक्षित रहा जा सकता है, इसे प्रोजेक्टर के माध्यम से बालिकाओं को बहुत अच्छे से समझाया गया।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब मेंबर रेनू सांखला के द्वारा कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सतीश शर्मा डीएम मेडिकल कॉलेज रांची के साथ हुई, बातचीत को भी प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। यह वैक्सीन उनकी सुरक्षा के लिए लगवाना बहुत अच्छा है, वैक्सीनेशन के दौरान क्लब की सभी सदस्य वहां मौजूद रही और बालिकाओं का हौसला बढ़ाया। यह वैक्सीन दो डोज में लगाई जाएगी। प्रथम डोज के बाद अब द्वितीय दोस्त की तारीख भी बेटियों को दी गई है, यह वैक्सीन क्लब द्वारा सेवा स्वरूप नि:शुल्क लगवाई गई। इस दौरान इनरव्हील क्लब प्रेसिडेंट नीतू गोयल, सचिव संगम अग्रवाल ने बताया कि इस कैंप के लिए सभी क्लब सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया। वैक्सीन का दूसरा डोज भी सेवा स्वरूप नि:शुल्क लगवाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment