शिवपुरी-स्कूली बच्चे भी हैल्दी फूड का ब्रेकफास्ट का आनंद लें और वह पौष्टिक आहार का सेवन कर सके इसे ध्यान में रखते हुए शहर के प्रसिद्ध जैक एंड जिल स्कूल प्रबंधन के द्वारा विद्यालय परिसर में ही कैंटीन की सुविधा की गई है जिसका शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर जहार सिंह रावत एवं अन्य शिक्षकों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस कैंटन के शुभारंभ होने से यहां जैक एण्ड जिल के बच्चों के लिए अब घर से भी बिना ब्रेकफास्ट और लंच के ही यहां रियायती पर ही बच्चों के लिए कैंटीन के माध्यम से खान-पान की सुविधा मिल सकेगी।
इस कैंटीन के शुभारंभ होने के साथ ही स्कूल ने सिर्फ बच्चों के लिए ताजा एवं हेल्थी फ्रूट ब्रेकफास्ट की शुरुआत की है एवं स्टाफ को भी पौष्टिक आहार प्रोवाइड किया जाएगा, जो इच्छुक होगा, वह ले सकता है। इसके साथ-साथ बच्चों को डाइनिंग मैनर्स एवं ईटिंग हैबिट्स भी सिखाए जाएंगे, इसी उद्देश्य के साथ इस कैंटीन की शुरुआत की गई है। स्कूल के डायरेक्टर डायरेक्टर जहार सिंह, प्रिंसिपल संध्या शर्मा एवं एवं शिविर बाग काजल सिसोदिया, हर्ष एवं नूपुर एवं लोकेंद्र अंकित एवं अन्य स्टॉपगण उपस्थित रहे, इसके साथ ही कैंटीन शुभारंभ के साथ ही यहां सभी ने साथ-साथ बैठकर कैंटीन के फ्रूटएवं वेजिटेबल एवं समोसे आदि का आनंद उठाया।
No comments:
Post a Comment