Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 11, 2024

टैक्सी यूनियन व सेन समाज की रामकथा को लेकर बैठक सम्पन्न


शिवपुरी-
आगामी 16 दिसम्बर से भव्य शोभायात्रा के साथ प्रारम्भ होने वाली रामकथा की तैयारियों के क्रम में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में टेक्सी यूनियन व सेन समाज की संयुक्त बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य रूप से बैठक में बोलते हुए युवा समाजसेवी प्रमोद मिश्रा ने कहा कि एकात्मता को प्रकट करने का सबसे सुंदर माध्यम होता है साहित्य,और वाल्मीकि कृत श्री राम कथा के माध्यम से इसे ही प्रकट वैदिक वक्ता दीदी अंजली आर्या गांधी पार्क में 16 दिसम्बर से करेगी।इस रामकथा में टेक्सी यूनियन व सेन समाज के लोगो का भी योगदान बड़ा होगा, क्योंकि ये कथा सम्पूर्ण सनातन समाज की है,और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के लिए है।

समाजसेवी संजय ढींगरा ने कहा कि हमे मिल जुलकर शसक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में बढ़ऩा है तो एक दिखना और रहना भो प?ेगा,एकता को मंत्र को जन जन में आत्मसात कराने का प्रकल्प है महर्षि वाल्मीकि कृत श्रीरामकथा। मुख्य यजमान बिल्लू चावला ने सभी बंधुओ का स्वागत किया और उन्हें पीले चावल प्रदान किये।इसी क्रम में आरती चावला, मोना ढींगरा,अंजू अग्रवाल, रीता गुप्ता, ऋतु नागपाल, विनीता जैन, सुगंधा शर्मा, अंजू गोयल, कमल भुगरा, वंदना शिवहरे, रीता सिंघल, रंजना, अनुष्का शिवहरे, सुमन बाथम, विनीता सिंघल, सपना पांडेय, मोनिका सहित सैकड़ो महिलाओं के द्वारा प्रतिदिन की भांति शिवपुरी नगर के विभिन्न वार्डो में पीले चावल भेंट कर आमंत्रण प्रदान किये। बैठक में मुख्य रूप से बनवारी धाकरे,रामकिशन सेन,धन्नू सेन,राकेश सेन,परसादी सेन सहित दो दर्जन से अधिक बन्धु मौजूद रहे।बैठक का संचालन आशुतोष ओज तो आभार अभय बुंदेला ने प्रकट किया।

श्रीराम कथा में जन जागरण हेतु काव्य गोष्ठी करेगी परिमल संस्था
शिवपुरी- नगर शिवपुरी आगामी 22 दिसम्बर से होने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत श्रीराम कथा हेतु परिमल समाज कल्याण समिति जन जागरण हेतु वार्ड वार्ड में जनजागरूकता काव्य गोष्ठी आयोजित करेगी। परिमल समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि शिवपुरी नगर में वैदिक प्रवक्ता दीदी अंजली आर्या के मुख सेहोने जा रही महर्षि वाल्मीकि कृत श्रीराम कथा हेतु परिमल समाज कल्याण समिति भी जन जागरूकता हेतु वार्ड वार्ड में काव्य गोष्ठी आयोजित करेगी। इस काव्य गोष्ठी व संगीत संध्या के माध्यम से लोगो को श्रीराम कथा में पहुचकर श्रीराम के नैतिक मूल्यों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment