Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 1, 2024

ग्वाल समाज सकल (पंच) शिवपुरी करेगा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन, आगे दानदाता


समाज विकास को लेकर ग्वाल समाज की मासिक बैठक आयोजित, आगामी बैठक 03 जनवरी को होगी ठकुरपुरा में

शिवपुरी- समाज संगठन की भावना से ग्वाल समाज सकल(पंच) शिवपुरी के द्वारा आगामी वर्ष 2026 में समाज में एक रूपता लाने के उद्देश्य से ग्वाल समाज के द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किए जाने पर समाजजनों ने सहमति प्रदान की और इस आयोजन की सफलता के लिए मौके पर ही कई दानदाताओं ने इस भव्य आयोजन में सहभागिता प्रदान करते हुए सहयोग दान राशि की घोषणा की।

जानकारी देते हुए ग्वाल समाज सकल(पंच) शिवपुरी अध्यक्ष राजू ग्वाल ने बताया कि बदलते इस भौतिकवादी युग को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संगठन के रूप में ग्वाल समाज शिवपुरी के द्वारा प्रति माह समाज विकास को लेकर बैठक का आयोन किया जाता है। इसी क्रम में रविवार को यह बैठक स्थानीय ग्वाल धर्मशाला लुधाववली प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में समाजजनों के द्वारा सामाजिक संगठन की भावना को देखते हुए आगामी वर्ष 2026 में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन किए जाने पर सहमति प्रदान की। इस भव्य आयोजन में ग्वाल की 12 छावनियों सहित दूर-दराज से भी ग्वाल बन्धुजन शामिल होंगें।

आगामी 02 फरवरी 2025 को मप्र के सागर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले ग्वाल समाज के विवाह सम्मेलन में शिवपुरी में होने वाले विवाह सम्मेलन की घोषणा ग्वाल समाज शिवपुरी के द्वारा की जाएगी जिसका संदेश घर-घर तक और हरेक समाज बन्धु तक पहुंचाया जाएगा। इस विवाह सम्मेलन की घोषणा होते हुए ग्वाल समाज में हर्ष की लहर व्याप्त है और मौके पर ही समाज के दानदाता आगे आए जिन्होंने इस सफल आयोजन में सहभागिता प्रदान करते हुए हजारों रूपयों को दान करने की घोषणा की जिसमें लुधावली से खुमान चंदेल 51 हजार रूपये, रामचरण चंदेल 21 हजार रूपये, गंगाराम मोहनियां 21 हजार रूपये एवं 01 क्विंटल आटा, 11 हजार रूपये रामप्रसाद राजू मोहनियां, 11 हजार रूपये परसादी कछवाए दीवान, 11 हजार रूपये बबलू थम्मार, 5100 रूपये परसादी थम्मार के द्वारा सहर्ष दान करने की घोषणा की गई जिस पर सभी समाजजनों ने तालियों की गडग़ड़ाहट से इस किए गए दान के प्रति आभार जताया। 

बैठक में लुधावली, घोसीपुरा एवं ठकुरपुरा से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। आगामी बैठक 03 जनवरी 2025 को स्थानीय ग्वाल धर्मशाला ठकुरपुरा पर दोप.2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की गई है सभी समाज बन्धुओं से इस बैठक में शामिल होने का आह्वान किया गया और इस बैठक में सम्मेलन अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष सहित विभिन्न पदों एवं सहयोग के लिए समाज बन्धुजन अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment