Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 26, 2024

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव जी को मिला नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान


उच्च शिक्षा मंत्री इंद्रसिंह परमार ने दिया सम्मान

शिवपुरी-मध्यप्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समिति हिंदी भवन भोपाल द्वारा दिया जाने वाला वार्षिक नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान मुझे बुधवार दिनांक 25 दिसंबर को उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा हिंदी भवन,भोपाल में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया गया। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा दिए जाने वाले इस सम्मान में 51 हजार की राशि, प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल भेंट किए गए।

     यह विशिष्ट सम्मान पुस्तक पुरातन विज्ञान को दिया गया है। इस पुस्तक में पुरातन विज्ञान और भारतिय ज्ञान परंपरा से जुड़े ऐसे विज्ञान सम्मत लेख हैं,जो पुरातन ज्ञान को आधुनिक विज्ञान से जोड़ते हैं। इन लेखों में दिए तथ्यों की पुष्टि दुनिया भर में हो रहे उन अनुसंधानों से की है, जो विश्व के वैज्ञानिक कर रहे हैं, जिन्हें वैश्विक मान्यता भी मिली है। ये लेख हिंदी की सभी प्रमुख विज्ञान पत्रिकाओं में एक स्तंभ में प्रकाशित भी हुए हैं। भार्गव का इसी विषय पर लिखा उपन्यास दशावतार भी खूब चर्चित हुआ है। 

इस उपन्यास के अनेक संस्करण तो निकले ही हैं,अंग्रेजी में भी इसका अनुवाद छप चुका है। इस समारोह में समिति के मंत्री संचालक कैलाशचंद्र पंत, पूर्व राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा के साथ दिल्ली से आए वक्ताओं प्रो शरत कुमार सोनी और प्रो शंकर शरण ने सारगर्भित उद्बोधन दिए। शिक्षा मंत्री इंद्रसिंह परमार ने भारतीय ज्ञान परंपरा पर उल्लेखनीय वक्तव्य दिया। समारोह में बड़ी संख्या में साहित्यकार और पत्रकारों के साथ नगर के प्रबुद्ध नागरिक गण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment