17 दिसम्बर को महाज्ञापन सौंपने को लेकर की तैयारीशिवपुरी- समाजसेवी संस्था जानकी सेना संगठन के द्वारा गत दिवस सनातन बोर्ड गठन की मांग के संदर्भ में एक बैठक का आयोजन स्थानीय शिव योग परिसर झांसी रोड़ पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने की जिन्होंने आगामी 17 दिसम्बर को महाज्ञापन सौंपे जाने को लेकर की गई तैयारियां पर प्रकाश डाला।
जानकारी देते हुए अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन महासचिव नरेशप्रताप सिंह (बॉबीराजा)ने बताया कि जानकी सेना संगठन के द्वार समस्त हिन्दू धर्म से जुड़े लोगों को जोडऩे के लिए सनातन बोर्ड गठन की मांग का समर्थन किया गया है और इस संदर्भ में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक ज्ञापन महाज्ञापन के रूप में रैली निकालते हुए जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा। आगामी 17 दिसम्बर को जिला मुख्यालय शिवपुरी पर समस्त जानकी सेना संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण माधवचौक पर एकत्रित होंगें और दोप.12 बजे माधवचौक से विशाल रैली निकालते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से होकर कलेक्टे्रट पहुचेंगें जहां जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा जाएगा और इस महाज्ञापन के माध्यम से सनातन बोर्ड गठन की मांग माननीय प्रधानमंत्री से की जाएगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जानकी सेना संगठन के दायित्ववान व सदस्यगण इस महाज्ञापन को सफल बनाने के लिए घर-घर संपर्क कर अभियान चला रहे है ताकि अधिक से अधिक सयंख्या में लोगों को जोड़ा जाए और सनातन बोर्ड का गठन शीघ्र-अतिशीघ्र किया जावे।
No comments:
Post a Comment