शिवपुरी-लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना संकल्प समाज सेवी संस्था शिवपुरी द्वारा अधिकारों की राहा अपनाए -मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार पर जिला नोडल अधिकारी डॉ अल्का त्रिवेदी व सीएमएचओ डॉ.राजकुमार ऋषिश्वर, स्टॉफ, आईसीटीसी, विहान, सम्पूर्ण सुरक्षा के साथ कार्यक्रम किया गया। सर्वप्रथम नोडल अधिकारी डॉ अल्का त्रिवेदी को संकल्प टीम द्वारा रेड रिबन लगा कर कार्यक्रम का शुरुआत की गई।
इसके बाद समस्त स्टॉफ को रेड रिबन लगाया गया। इसके बाद टीम आईसीटीसी में जा कर समस्त आईसीटीसी स्टॉफ को रेड रिबन लगाया और टीम नोडल मैडम के कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। इस दौरान एक रैली के आयोजन में भी टीम ने सहभागिता निभाई। इसके बाद टीम द्वारा मध्यप्रदेश बॉडी बिल्डिंग में सेकेट्री मिस्टर मास्टर ग्रुप में मोनू शाक्य से मुलाकात की, उन्हें रेड रिबन लगाया। मोनू भैया ने बताया कि शिवपुरी शहर में लगातार एड्स की संख्या बढ़ती जा रही जिससे जो व्यक्ति इंजेशन से नशा ले रहा है, वह अपना जीवन तो अंधकार की और ले जा रहा है साथ ही अपने पूरे परिवार को अंधकार में ले जा रहे है, उन्होंने सभी लोग जो नशा ले रहे है इससे दूरी बनाने की सलाह दी, साथ ही उनके द्वारा सभी को नशा मुक्त जीवनशैली की अपेक्षा स्वस्थ जीवनशैली अनाने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि आपकी वर्तमान जीवन शैली ही आपके बच्चों और परिवार का भविष्य निर्धारित करती हैं।
No comments:
Post a Comment