भविष्य में सती अनुसुईया आश्रम पर आने का दिया आश्वासनशिवपुरी-करैरा में आए बागेश्वर धाम पं.धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा दिए गए आमंत्रण पर शहर के छत्री रोड़ स्थित सती अनुसईया मंदिर महंत श्याम सुन्दरानंद जी महाराज के द्वारा करैरा पहुंचकर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस स्वागत के प्रति पं.धीरेन्द्र शास्त्री ने कृतज्ञता प्रकट की और अपने अंग रक्षकों से कहा कि यह शॉल संभाल कर रखी जाए, क्योंकि यह पूज्य गुरूदेव श्याम सुन्दरानंद के द्वारा आर्शीवाद स्वरूप प्रदाय की गई है। इस अवसर पर बागेश्वर धाम पं.धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा भविष्य में जिला मुख्यालय शिवपुरी प्रवास के दौरान सती अनुसूईया आश्रम पर आने का आश्वासन दिया गया और पूज्य गुरूजी से भेंट कर आश्रम प्रबंधन के बारे में चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर पं.धीरेन्द्र शास्त्री का स्वागत करने के लिए महंत श्याम सुन्दरानंद जी महाराज के साथ उनके चरण सेवक सुभाष खण्डेलवाल, अनिल ठाकुर, शिवराम मेडीकल से दिनेश गर्ग भैयाजी, चुन्नी भाई, टीनू भदौरिया सहित अन्य श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
भविष्य में सती अनुसुईया आश्रम पर आने का दिया आश्वासनशिवपुरी-करैरा में आए बागेश्वर धाम पं.धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा दिए गए आमंत्रण पर शहर के छत्री रोड़ स्थित सती अनुसईया मंदिर महंत श्याम सुन्दरानंद जी महाराज के द्वारा करैरा पहुंचकर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस स्वागत के प्रति पं.धीरेन्द्र शास्त्री ने कृतज्ञता प्रकट की और अपने अंग रक्षकों से कहा कि यह शॉल संभाल कर रखी जाए, क्योंकि यह पूज्य गुरूदेव श्याम सुन्दरानंद के द्वारा आर्शीवाद स्वरूप प्रदाय की गई है। इस अवसर पर बागेश्वर धाम पं.धीरेन्द्र शास्त्री के द्वारा भविष्य में जिला मुख्यालय शिवपुरी प्रवास के दौरान सती अनुसूईया आश्रम पर आने का आश्वासन दिया गया और पूज्य गुरूजी से भेंट कर आश्रम प्रबंधन के बारे में चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर पं.धीरेन्द्र शास्त्री का स्वागत करने के लिए महंत श्याम सुन्दरानंद जी महाराज के साथ उनके चरण सेवक सुभाष खण्डेलवाल, अनिल ठाकुर, शिवराम मेडीकल से दिनेश गर्ग भैयाजी, चुन्नी भाई, टीनू भदौरिया सहित अन्य श्रद्धालुजन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment