Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 27, 2024

उपसंचालक कृषि ने किया किसान के प्रक्षेत्र का भ्रमण


शिवपुरी-
जिला कृषि उपसंचालक व ग्वालियर संभाग संयुक्त संचालक यू.एस.तोमर, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव एवं जिला शिक्षा विभाग के जिला परियोजना समन्वयक दफेदार सिंह सिकरवार ने किसान रामगोपाल गुप्ता के फार्म ग्राम भोंती विकास खंड पिछोर पर गतदिवस भ्रमण किया। फार्म पर हो रही कृषि गतिविधियों को देखा व सराहा एवं वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ.एम.के.भार्गव ने फसल की देखरेख के बारे में आवश्यक सुझाव भी दिए।

भ्रमण के दौरान पीएमएफएमई योजना के द्वारा मूंगफली की शॉर्टिंग ग्रेडिंग मशीने देखी एवं किसान द्वारा बनाए गये उत्पाद मूंगफली चिक्की, मूंगफली, नमकीन, मूंगफली बर्डी एवं आमला कैंडी, आमला मुरब्बा आमला आचार को देखा और किसान के उत्पादों को सराहा। साथ ही कहा कि आपका फार्म किसानों के लिए प्रेरणादायक है। दूसरे किसानों को भी ऐसी हल्की लालमिट्टी में सफल कृषि तकनीकियों से हो रहे सफल प्रयासों को किसान भाई यहाँ आकार कृषि की अच्छी गतिविधियों सीख सकते हैं। किसान रामगोपाल गुप्ता ने कहा कि कोई भी किसान कृषि के बारे में सीखने के लिए उनसे संपर्क कर सकता है एवं हमारे फार्म पर आकर खेती की गतिविधियों को देख एवं सीख सकता है। किसान रामगोपाल गुप्ता फार्म पर आवला, मुसम्मी, अमरूद, आम, नीबू के फलदार पेड़ के साथ कृषिवानिकी कर रहे हैं साथ गौपालन तथा फूलो की खेती एवं अन्य कृषि गतिविधियों में प्रसंस्करण को भी बढ़ावा देते हुए मूल्यसंवर्धन के कार्य की ओर भी बढ़ रहे हैं। काले गेहूं की फसल को भी लगाया है जो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है।

No comments:

Post a Comment