Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 24, 2024

अवैध रेत परिवहन की कार्यवाही के दौरान ट्रेक्टर जप्त किया


शिवपुरी-
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार एवं खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में मंगलवार को प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच टीम के द्वारा तहसील करैरा की ग्राम छितीपुर में जांच की गई। इस मौके पर खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास, शिशुपाल वैश, रवि नायर, यधुराज गुर्जर सिपाही एवं वाहन चालक दीपक शर्मा उपस्थित रहे।

जांच मे ग्राम छितीपुर मे मोबाईल टावर परिसर बाउंड्रीवॉल के अन्दर रेत खनिज का भण्डारण एवं एक जे.सी.बी. मशीन तथा एक ट्रेक्टर पॉवर ट्रेक बिना नम्बर का पाया गया। मौके पर जे.सी.बी. मशीन का ऑपरेटर उपलब्ध नही होने के कारण मशीन को थाने तक लाना संभव नही हो सका किन्तु ग्रामीणों द्वारा ट्रेक्टर चालक उपलब्ध कराने से ट्रेक्टर को जप्त कर पुलिस चौकी हिम्मतपुर मे सुरक्षार्थ रखा गया है। मशीन बाउंड्रीवॉल के अन्दर होने एवं बाहर से ताला लगे होने से मशीन को जप्त नही किया जा सका। जप्त वाहन पर अवैध परिवहन का प्रकरण पंजीबद्ध कर अर्थदण्ड राशि अधिरोपित किये जाने हेतु प्रकरण कलेक्टर न्यायालय मे प्रेषित किया है।

No comments:

Post a Comment