Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 29, 2024

आशा एवं आशा सुपरवाईजर की मांगों को लेकर विधायक प्रीतम लोधी को सौंपा ज्ञापन


विधायक ने पत्र व्यवहार कर प्रकरण जांच कर उचित कार्यवाही को लेकर लिखा पत्र

शिवपुरी- आशा-ऊषा एवं आशा सहयोगी आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती पूजा पटेल के निर्देशन में जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू यादव के तत्वाधान में शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रीतम लोधी को अपनी समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर इन सभी की समस्याओं के निराकरण को लेकर तत्काल विधायक प्रीतम लोधी ने पत्र व्यवहार करते हुए जिलाधीश से दूरभार्ष से चर्चा की और इस पूरे प्रकरण में जांच कर उचित कार्यवाही को लेकर पत्र लिखा गया।

आशा-ऊषा एवं आशा सहयोगी आपकी आवाज एक सामाजिक संगठन जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू यादव ने विधायक प्रीतम लोधी को सौंपे ज्ञापन बताया कि आज शिवपुरी जिले की समस्त आशा एवं आशा सुपरवाईजर बहनें हर तरह से मजबूर होकर परेशानी के दौर से गुजर रही है जहां पिछले दो वर्षों से आज दिनांक तक हम लोगों के द्वारा हर संभव प्रयास से हजारों आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है और इसके बाबजूद भी हमारे साथ जो अन्याय भ्रष्टाचार और शोषण हो रहा है वह सीमा से उपर हो गया है, क्योंकि इतना करने के बाद भी हमें निष्क्रिय किया जा रहा है और लगातार वेतन राशि से भी कटौत्री की जा रही है जो कि न्याय संगत नहीं है जबकि हम लोग शासकीय अवकाश में भी एवं रविवार अवकाश में भी कार्य कर रहे हैं। 

जिलाध्यक्ष श्रीमती अंजू यादव ने बताया कि वर्तमान में जो आयुष्मान कार्यक्रम चल रहे हैं, जिसमें आशा-ऊषा एवं आशा सहयोगीयों के द्वारा आयुष्मान कार्य में सक्षम ना होने के बावजूद भी हम लोगों ने इस अभियान को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोडी, अपितु हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा धमकी भरे मैसेज दिये जाते हैं जो कि न्याय संगत नहीं है। आशा की सबसे बडी समस्या अल्प शिक्षित होना, दूसरी समस्या एन्ड्राइड मोबाइल का न होना, तीसरी समस्या टेक्नीकल की, चौथी महत्वपूर्ण और गम्भीर समस्या है कि आशाओं को चौबीस घंटे सेवायें देनी होती है। उस समय अगर कोई आला अधिकारी गाँव पर भ्रमण के लिए जाते हैं, तो बिना किसी कारण जाने उसको निष्क्रिय का आदेश निकाल दिया जाता है। इतना ही नही कई आशा एवं आशा सुपरवाईजर बहनें मानसिक और गम्भीर रूप बीमार हो चुकीं हैं। आशा सुपरवाईजर की बात करें तो एक आशा सुपरवाईजर के पास 10 से 25 आशायें रहतीं हैं। जिसकी रिपोर्टिंग भी उसी को करनी पडती है। इस संदर्भ में इन सभी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी को मांग पत्र सौंपा गया है।

No comments:

Post a Comment