Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 1, 2024

ग्वालियर में इंटरनेशनल टेबिल टेनिस टूर्नामेंट में संजय सांखला करेंगें मप्र का प्रतिनिधित्व


शिवपुरी-
ग्वालियर में होने वाले इंटरनेशनल टूर्नामेंट शिवपुरी के अजय सांखला सीनियर वर्ग 60+ में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके साथ ही आज 2 दिसम्बर से ग्वालियर चंबल टेनिस क्लब सिटी सेंटर पर शुरू हो रहे सीनियर टूर्नामेंट में शिवपुरी के अजय सांखला मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, यह 400 प्वाइंट का टूर्नामेंट ग्वालियर में प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है इसमें देश के करीब 300 नामचीन  महिला एवं पुरुष खिलाड़ी विभिन्न सीनियर वर्ग में  सिंगल और डबल खिताब के लिए जोर आजमाइश कर रहे है। पॉइंट्स के आधार पर खेलने वाले टूर्नामेंट में अजय सांखला इस वर्ष का तीसरा टूर्नामेंट खेल रहे है और इस समय उनकी सिंगल में वर्ल्ड रैंकिंग 1863 है जो कि इस वर्ष की सर्वाधिक अच्छी रैंकिंग है सभी टेनिस खिलाडिय़ों, शिवपुरी क्लब, स्टेडियम मॉर्निंग वॉक, शिवपुरी पैडलर और 10 ग्रुप  के साथियों ने अजय सांखला को अग्रिम शुभकामनाएं दी है।

No comments:

Post a Comment