Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 3, 2024

तहसीलदार ने लगा दिया सरकार को चूना, निजी जमीन पर ही बना दी सरकारी बिल्डिंग!


मामला नवीन तहसील भवन का, भू-स्वामी ने पुन: सीमांकन को लेकर की शिकायत, जांच दल गठित

शिवपुरी- शहर में शासकीय भूमि पर होने वाले अतिक्रमण की घटनाऐं तो आए दिन कहीं ना कहीं देखने-सुनने को मिल जाती है और ऐसी भूमियों पर त्वरित कार्यवाही करते राजस्व विभाग के द्वारा शासकीय भूमियों को भी अतिक्रमण से मुक्त करा लिया जाता है लेकिन यदि निजी स्वामित्व की भूमि पर ही शासकीय मातहत सरकार को चूना लगाकर निजी स्वामित्व की भूमि पर सरकारी बिल्डिंग का निर्माण करा दें तो इसकी भरपाई कौन करेगा और इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? यह यक्ष प्रश्रत हरेक व्यक्ति के जेहन में है कि आखिरकार मामला क्या है। यहां बता दें कि यह मामला शहर के नवीन तहसील भवन परिसर से जुड़ा हुआ है जहां इस तहसील का जिम्मा संभालने वाले तहसीलदार के द्वारा ही सरकार को चूना लगाते हुए निजी स्वामित्व की भूमि पर ही तहसील भवन का निर्माण करा दिया गया और यहां जिस सर्वे नंबर पर यह नवीन भवन बना है उसके भू-स्वामी ने हुए सीमांकन पर नाराजगी प्रकट करते हुए पुन: सीमांकन को लेकर शिकायत की है और इसे लेकर तत्काल प्रभाव से राजस्व अधिकारी एसडीएम के द्वारा 7 सदस्यीय जांच दल भी गठित कर दिया गया है।

ऐसे निजी स्वामित्व पर बना सरकारी तहसील भवन
बताना होगा कि शहर के नवीन तहसील भवन का निर्माण नौहरीकलां में तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा के द्वारा शासकीय मद से कराया गया है लेकिन यहां इस शासकीय निर्माण को लेकर यहां के भू-स्वामी प्रवीण गोयल निवासी हाथीखाना शिवपुरी के द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई। यहां नवीन तहसील निर्माण में तहसील से लगी भूमि सर्वे नं.906/2, 906/2/2 भूमि ग्राम नौहरीकलां में भूमि स्वामी आर.एस.गुप्ता और अनिल दंदरौनी की निजी भूमि पर बना दी गई है। जिस पर यहां एक और इस भूमि सर्वे क्रं.906/2/1,906/2 को लेकर भू-स्वामी प्रवीण गोयल निवासी हाथीखाना शिवपुरी के द्वारा इसे अपने स्वामित्व की भूमि दर्शाया गया है और इसे लेकर एसडीएम ऑफिस में शिकायत कर पुन: सीमांकन की मांग की गई जिसे लेकर एसडीएम के द्वारा 7 सदस्यीय दल गठित किया गया है।

7 सदस्यीय जांच करेगा पुन: सीमांकन
एसडीएम उमेशचंद कौरव के द्वारा भूमि सर्वे क्रं.906/2/1,906/2 को लेकर दिनांक 06.11.2024 प्रस्तु कर अभिलिखित कियाहै कि न्यायालय तहसीलदार द्वारा निर्मित राजस्व दल द्वारा ग्राम नौहरीकलां स्थित भूमि सर्वे क्रं.906/2/1,906/2 का सीमांकन प्रं.क्र.476/अ-12/2023-24 द्वारा किया जा चुका है परन्तु इस सीमांकन में जो सीमाएं बताई गई थी उन सीमाओं के अतिरिक्त शासकीय भूमि पर निर्माण की स्थिति निर्मित हो रही है। यहां शिकायतकर्ता प्रवीण गोयल के द्वारा निर्मित राजस्व दल के सीमांकन से संतुष्ट ना होते हुए पुन: सीमांकन की मांग की है। इसे लेकर ग्राम नौहरीकलां स्थित भूमि सर्वे क्रं.906/2/1,906/2 चारों ओर से शासकीय भूमि से घिरा हुआ है। भविष्य में शासकीय भूमि पर किसी तरह का निर्माण ना हो इस आशय से उक्त सर्वे क्रं.906/2/1,906/2 का पुन: सीमांकन भू-अभिलेख अधीक्षक जिला शिवपुरी के नेतृत्व में दल गठित कर कराए जाने हेतु प्रतिवेदित किया गया है और इसे लेकर 7 सदस्यीय जांच गठित किया गया जिसमें अधीक्षक भू-अभिलेख ललित कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक प्रमोद शर्मा, ग्राम पटवारी जयकुमार दुबे, गोविन्द श्रीवास्तव, दिनेश शिवहरे, विद्याराम उपाध्याय, रवि प्रकाश लोधी पटवारी शामिल है।

इनका कहना है-
भूमि सर्वे क्रं.906/2/1,906/2 को लेकर 7 सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है इनके द्वारा दिए गए प्रतिवेदन अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।
उमेशचंद कौरव
एसडीएम, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment