Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 8, 2024

नशे की चपेट में आकर जीवन खत्म कर लेते हैं युवा: डॉ. खरे


श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संस्कार शिविर को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला

शिवपुरी- वर्तमान का युग पाश्चात्य सभ्यता से ज्यादा प्रभावित है, यही वजह है कि युवा नशे की चपेट में आ जाता है और अपने जीवन को खत्म कर लेता है। यह बात अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित किए गए संस्कार शिविर के दौरान गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रमोद कुमार खरे ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई एन सीसी कार्यशाला के अवसर पर कहीं।

डॉ.पी.के.खरे ने कहा कि शिवपुरी में कई तरह के नशे की चपेट में युवा है और यदि एनसीसी के युवा चाहें तो नशे की लत शिवपुरी की युवाओं से दूर हो सकती है। बस उन्हें खुद जागरूक रहकर समाज में नशे की प्रवृत्ति से बचने के लिए ऐसा जागरूक अभियान चलाना होगा। जिससे हमेशा के लिए हमारे जिले से नशा दूर हो जाए और यदि हम ऐसा करने में सफल रहे तो वह दिन दूर नहीं जब शिवपुरी में एक भी युवा इस नशे की चपेट में नहीं रहेगा। दरअसल अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार शाखा शिवपुरी द्वारा गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित नशा एवं व्यसन मुक्ति अभियान के अंतर्गत स्थानीय शासकीय प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शिवपुरी की एनसीसी इकाइयों द्वारा नशा मुक्ति जागरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। 

जिसमें डॉक्टर खरे द्वारा एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए यह कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहना चाहिए तथा अपने लक्ष्य के प्रति फोकस करना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। गायत्री परिवार शिवपुरी की युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी उमेश पाठक द्वारा वीडियो की व्यवस्था की गई तथा अंत में आभार प्रदर्शन एनसीसी के अधिकारी गुलाब सिंह जाटव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 एनसीसी कैडेट्स को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।

No comments:

Post a Comment