Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 26, 2024

शेर चीतों से किसी का भला नहीं , किसान और मजदूर भी होंगे बेरोजगार : पूर्व विधयक वीरेंद्र रघुवंशी


टाइगर सफारी पर पूर्व विधायक ने ली पत्रकार वार्ता

शिवपुरी। पिछले कुछ दिनों से शिवपुरी जिले में चल रही टाइगर प्रोजेक्ट और अन्य जंगली जानवरों को लाने की योजनाओं पर विगत दिवस पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार सहित केंद्रीय मंत्री तक को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाए की शिवपुरी जिले को धीरे-धीरे बेरोजगारी की कगार पर ला खड़ा किया जा रहा है और यहां पर विकास दर पूरी तरह नीचे आ चुकी है।

पत्रकार वार्ता में पूर्व विधयक वीरेंद्र रघुवंशी ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि शिवपुरी जिले में शेर चीते बसाने की योजनाओं से किसका भला होने वाला है, क्या इससे रोजगार की संभावना बढ़ेगी? बल्कि रोजगार और खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि रात-रात में खेतों में पानी देने वाले किसान खेतों पर नहीं जा सकेंगे, मजदूरी के लिए निकलने वाले मजदूर शेर चीता के डर से खेतों में काम करना बंद कर देंगे और तो और आम आदमी भी सुनसान रास्ते पर निकलने से कोताही बरतेगा। पूर्व विधायक श्री रघुवंशी ने कहा कि पूर्व में यहां के जनप्रतिनिधि स्वयं ही विधानसभा में प्रश्न लगाकर रोजगार का एकमात्र सहारा यहां की खदान बंद करवा चुके हैं इससे उनकी मंशा साफ जाहिर होती है, एक ओर जहां खदानें बंद करने से उस समय 50000 लोगों का रोजगार छिन गया और वर्तमान में भी यहां रोजगार के साधनों को खत्म करने की साजिश बड़े सुनियोजित तरीके से चल रही है। उन्होंने कहा कि जनता को चाहिए कि वे यहां के जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल करें और पूछे की क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया जा रहा है। क्या शेर चीतों को लाने से लोगों को रोजगार मिलेगा। गौरतलब है कि वीरेंद्र रघुवंशी क्षेत्र के कद्दावर नेताओं में माने जाते हैं और पूर्व में भाजपा तथा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से विधायक रह चुके हैं। वर्तमान में जिले में कांग्रेस के अग्रणी नेताओं में शुमार किया जा रहा है और जिले में दम तोड़ती नेतागिरी की एकमात्र उम्मीद अब जनता वीरेंद्र रघुवंशी को ही मानती है।

रोजगार के लिए पड़ौरा फैक्ट्री पर कारतूस फैक्ट्री महज झुनझुना
पत्रकार वार्ता में जब कुछ पत्रकारों ने वीरेंद्र रघुवंशी का ध्यान आकर्षित कराया की सरकार क्षेत्र में रोजगार के लिए पड़ोरा भेड़ फॉर्म की तरफ गन फैक्ट्री या कारतूस फैक्ट्री लगाने जा रही है तो उनके द्वारा कहा गया कि यह तो पुराना झुनझुना है जो 10 वर्षों से सरकार जनता का मुंह बंद करने के लिए पकडा़ती रही है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पूर्व भी पडोरा क्षेत्र में कारतूस की फैक्ट्री लगाने का खोखला वादा किया गया था और अब एक बार फिर इसी क्षेत्र में या कोटा फोर लाइन पर उद्योग धंधे खुलने की बात की जा रही है लेकिन इसे तब सच माने जब यथार्थ में इस योजना को जनता स्वयं देख ले। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा हुआ तो हम उन जनप्रतिनिधियों का नागरिक अभिनंदन कर बधाई देंगे लेकिन फिलहाल उक्त योजना सीवाय खोखले वादों के कुछ भी नहीं है।

No comments:

Post a Comment