Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 2, 2024

पुलिस अधीक्षक द्वारा करैरा में संत श्री बागेश्वर धाम महाराज की भागवत कथा स्थल पहुंचे


मंच, पार्किंग, पांडाल, प्रसादी स्थल का जायजा लेते हुये सुरक्षा व्यवस्था हेतु दिए आवश्य निर्देश

शिवपुरी- करैरा जिला शिवपुरी मे हो रही संत श्री बागेश्वर धाम महाराज की भागवत कथा की व्यवस्थाओं निरीक्षण करने पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ करैरा पहुंचे। पुलिस अधीक्षक द्वारा भागवत कथा के संबंध मे सभी पहलुओं के देखते हुये सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। भागवत कथा का श्रवण करने हेतु आने बाले भग्तगणों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुलिस व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कथा स्थल पर पहुंच कर मंच, पांडाल, पार्किंग एवं भंडारा स्थलों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा लोगों के लिये बैठने एवं पार्किंग को लेकर कोई परेशानी न हो इसके लिये विशेष निर्देश दिये हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा भागवत कथा मे श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पूरे कथा स्थल पर पुलिस की तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। भीड़ को देखते हुए वाहन व मोबाइल चोरी की घटना बढ़ सकती हैं, कथा में पुलिस की श्रद्धालुओं की सुरक्षा के साथ ही मोबाइल वाहन चोरी और जेबकतरों पर विशेष फोकस रखें। पुलिस अधीक्षक द्वारा कथा स्थल पर स्थापित सीसीटीव्ही कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। 

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों को वाहनों की जांच करने हेतु भी निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही एसपी के द्वारा बताया कि करैरा में 5 बडे बडे पार्किंग स्थल बनाए गए है। श्रद्धालुओं से अपील कि वह जिस दिशा से करैरा में प्रवेश कर रहे है उसी दिशा में स्थित पार्किंग का प्रयोग करें, इसके अलावा अगर कहीं कोई भी बच्चा वहां खो जाता हैं तो वह वहां खोया पाया केंद्र बनाया गया हैं। इसके साथ ही अगर किसी का भी स्वास्थ्य खराब हो जाता हैं तो उसे इग्नोर ना करें तत्काल वहां उपस्थित मेडिकल टीम सूचना दे, हर संभव वहां से मदद की जायेगी। इसलिए सभी से अनुरोध हैं कि जितना हो सके, व्यवस्था बनाने के लिए समिति और प्रशासन का सहयोग करे।  

No comments:

Post a Comment