Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 18, 2024

फिट इंडिया को बढ़ावा देने शहरवासियों ने की साईकिलिंग



शिवपुरी-
देश एवं प्रदेश में फिटनेस और प्रदूषण मुक्त केपेंन का आगाज करते हुए केन्द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया द्वारा फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत गत दिवस साइकिलिंग का आयोजन पूरे देश में किया गया। इस पहल के तारतम्य में शिवपुरी के तात्या टोपे स्मारक से शहर के युवा वर्ग एवं सायकिलिस्ट द्वारा सायकिल रैली निकाली गई। यह रैली शहर के विभिन्न स्थानो से होते हुए 10 किलोमीटर की यात्रा पूर्णकर तात्याटोपे स्मारक पर ही जिसका समापन किया गया।

इस कार्यक्रम के उदघाटन में मुख्य अतिथि के रूप में  नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा,जिला अध्यक्ष राजू बाथम, सांसद प्रतिनिधि राकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष कपिल भार्गव, विपुल जैमिली, जनभागीधारी अध्यक्ष अमित भार्गव, प्राचार्य पी जी कॉलेज पवन सक्सेना व वरिष्ठ खेल प्रेमी व आमजन उपस्थ्ति हुए। कार्यक्रम के सूत्रधार व मार्गदर्शक कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी द्वारा एवं उपस्थित मुख्य अतिथियों द्वारा सभी साइकिलिस्ट को हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा अपने उदबोधन में इस कार्यकम का मुख्य उददेश्य साइकिलिंग को व्यायाम के रूप मे बढावा देने के लिए साथ ही प्रदूषण मुक्त शिवपुरी शहर के साथ आमजन को जागरूकता का संदेश दिया। 

मुख्य प्रशिक्षक अरूण सिंह भारतीय खेल प्राधिकरण और जिला खेल अधिकारी डॉ के के खरे के मार्गदर्शन में आमजन खिलाड़ी व शहर के जागरूक 100 से अधिक साइकिलिस्टो ने भाग लिया। यह 10 किलोमीटर की साइकिलिंग जॉय राइड तात्याटोपे स्मारक से प्रारंभ होकर, हॉस्पिटल चौराहा से कोर्ट रोड से माधव चौक से गुरुद्वारा से होते हुए तात्या टोपे स्मारक पर समाप्त हुई। उक्त कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आभार प्रदर्शन डॉ के के खरे जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment