Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 10, 2024

कांग्रेस में जो सक्रिय होकर कार्य करेंगे उन्हें ही मिलेंगे टिकट : संगठन प्रभारी उपाध्याय



भोपाल में 16 दिसम्बर को विधानसभा घेराव को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित हुई बैठक

शिवपुरी- कांग्रेस पार्टी में जो सक्रिय होकर कार्य करेगा, आने वाले नगर पालिका और अन्य चुनाव में टिकट उन्हें ही दिए जाएंगे, ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि कोई एक महीने पहले पार्टी में आ जाए और टिकट ले जाए, इसके अलावा अनुशासनहीनता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मैं यहां अनुशासन बनाने आया हूं और जो लोग अनुशासन में रहकर पार्टी में सक्रिय होकर कर नहीं कर सकते, वह कल की जगह आज ही पार्टी छोड़कर चले जाएं। यह कहना था कांग्रेस पार्टी के संगठन प्रभारी विधायक पंकज उपाध्याय का जो स्थानीय झांसी रोड़ स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने कहा कि पंचायत और वार्ड स्तर पर कमेटियां बननी है, जिनके नाम आप ही सक्रिय कार्यकर्ताओं को देना है, मुझे तो सिर्फ मॉनिटरिंग करनी है। पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंडित श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि सुबह का भूला शाम को घर आ जाए तो उसे माफ किया जा सकता है लेकिन जो धोखा देता है उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता हमें पार्टी में गुटबाजी छोड़कर एकजुट होकर कार्य करना है। विधायक कैलाश कुशवाह ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि हजारों की संख्या में शिवपुरी जिले से 16 दिसंबर को भोपाल पहुंचकर पार्टी अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में विधानसभा का घेराव करना है। इसके साथ ही पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भी कहा कि संगठन में ही हमारी ताकत है और संगठित होकर हमको सभी कार्यकर्ताओं का साथ देना है।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव विजय चौकसे ने बताया कि भाजपा सरकार की वादा खिलाफी, भ्रष्टाचार, किसानों पर हो रहे अत्याचार आदि के विरोध में 16 दिसंबर को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में भोपाल में पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में कार्यकर्ता इक_े होकर विधानसभा का घेराव करेंगे। इस अवसर पर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह यादव एवं पिछोर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अरविंद लोधी ने भी जमीनी कार्यकर्ताओं के साथ बड़े नेताओं से उनके सुख-दुख में एक साथ रहने का आग्रह किया। मीटिंग में संगठन सह प्रभारी अनिरुद्ध सिंह, पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment