शिवपुरी- जेलर के रूप में अपनी सेवाऐं प्रदान करने वाले समाजसेवी व सेभावी डॉ.व्ही.एस.मौर्य के द्वारा नव साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2017 से लेकर 2024 तक करीब 664 कैदियों को साक्षर करने का अनुकरणाीय कार्य किया गया है। इसे लेकर राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल मप्र के द्वारा इस सेवा कार्य को सराहते हुए एक प्रशस्ति पत्र जिला कलेक्टर श्योपुर किशोर कान्याल के द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर, डीपीसी श्योपुर सहित अन्य प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
बता दें कि इसके पूर्व भी जेल अधीक्षक मौर्य को 4 बार राष्ट्रपति पुरूस्कार भी मिल चुका है। यही कारण है कि जेल अधीक्षक व्ही.एस.मौर्य के द्वारा जेल में पदस्थ रहने के दौरान लगातार जनसेवा और समाजसेवा सहित कैदियों के जीवन में सुधार लाने के अनेकों कार्य किए जाते है। इसके अलावा देश की स्वतंत्रता में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करते हुए पैदल मशाल यात्राऐं समय-समय पर निकाली जाती है और इसके साथ ही लोगो में भी देश भक्ति की भावना का जागृत करने का कार्य कर उन्हें इस तरह के आयोजन से जोड़ा जाता है।
पोलियो जैसे अभियान में भी जेलर व्ही.एस. मौर्य के द्वारा बीपीएम जयहिंद मिशन संस्था एवं संत रैदास लोक कल्याण संस्था के माध्यम से पोलियो बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य भी किया जाता है। उक्त सभी कार्यों को जब कलेक्टर श्योपुर किशोर कान्याल ने जाना तो वह हतप्रभ रह गए और जेलर व्ही.एस.मौर्य की इन अनुकरणीय सेवाओं को सराहते हुए नजर आए। कैदियों को साक्षर करने पर मिले सम्मान पर जेलर व्ही.एस.मौर्य को श्योपुर सहित शिवपुरी जिले के नगरवासियों ने बधाईयां प्रेषित की है।
No comments:
Post a Comment