कचरा फैलाने वालों पर लगेगा जुर्माना, बस स्टैंड पर व्यवस्थाएं ठीक करने के दिए निर्देशशिवपुरी-कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शहर की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय में बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, एडीएम दिनेश शुक्ला, एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के पास स्थित शौचालय की साफ-सफाई कर आमजन के लिए सुचारू रूप से संचालित किया जाए। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के पास बने शमशान घाट को हटाकर साफ-सफाई कराकर उस स्थान पर पेड़-पौधे लगाए जाएं और चबूतरा बनाया जाए। उन्होंने शहर की स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए दुकानों के बाहर, सार्वजनिक स्थलों, सड़कों आदि पर कचरा फैंकने वाले दुकानों के विरूद्ध 500 रूपए जुर्माने की कार्यवाही करने के नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। शहर की स्वच्छता बहुत जरूरीहै।
इस पर सख्ती से काम किया जाए और जो सार्वजनिक शौचालय हैं उनकी भी साफ सफाई रहे। उन्होंने कहा कि बस स्टेण्ड का संचालन भी व्यवस्थित रूप से किया जाए। बस स्टेण्ड पर यातायात के व्यवस्थित रूप से संचालन हेतु टर्मिनल बनाए जाने के निर्देश दिए। बस संचालकों को भी इसकी जानकारी प्रदाय की जाए और परिवहन एवं नगर पालिका को इस संबंध में कमेटी बनाएन। साथ ही समय-समय पर अधिकारियों के दल द्वारा बस स्टेण्ड का निरीक्षण किया जाए। म?ीखे?ा पेयजल योजना अंतर्गत संपूर्ण शहर में स्थित पाईप लाईन में अवैध कनेक्शन करने वालों के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस संबंध में सभी वार्डों का निरीक्षण भी किया जाए।
उन्होंने संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं अभी राजस्व अभियान चलाया जा रहा है जिसमें राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण हो रहा है। अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उल्लेखनीय है कि संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा गतदिवस शिवपुरी का भ्रमण किया गया और उन्होंने कई कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक की, तब उन्होंने शिवपुरी शहर की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की और निर्देश दिए।
No comments:
Post a Comment