Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, December 30, 2024

हैप्पी क्लब बैडमिंटन प्रतियोगिता में चिंतन गुप्ता-जयंत शर्मा की जोड़ी बनी विजेता




अलग-अलग वर्गो में आयोजित हुई प्रतियोगिता, युवा वर्ग में कपिल शिवहरे-सजल ढींगरा भी बने विजेता

शिवपुरी- शहर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर के बुडन कोर्ट पर आयोजित जिला स्तरीय एक दिवसीय हैप्पी क्लब बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 25 वर्ष से कम आयु वर्ग के पुरूष वर्ग में चिंतन गुप्ता एवं जयंत शर्मा विजेता बने जबकि अरमान एवं विनीत उपविजेता रहे। इसी प्रकार 25 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कपिल शिवहरे एवं सजल ढींगरा की जोड़ी ने वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी सुधीर राजौरिया एवं निखिल चौकसे की जोड़ी को सीधे सेटों में एक रोमांचक मैच में शिकस्त दी। 

इसी प्रकार गल्र्स ओपन में चिंतन की एकादमी से प्रशिक्षित पूर्णिमा रावत ने दिव्या को 21-17 एवं 21-19 से सीधे सेटों में शिकस्त दी। टूर्नामेंट में लगभग 70 जोडिय़ों ने भाग लिया। सभी मैचों में करीब 4 से 5 सैकड़ा से अधिक दर्शकों ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम संयोजक अंचल गुप्ता(मनु) ने चर्चा में बताया कि इस प्रकार का आयोजन हम प्रतिवर्ष करते है एवं आगे इससे और बड़े स्तर पर करने की योजना है जिसमें सभी की सहभागिता सुनिश्चित होगी। 

इस दौरान प्रतियोगिता समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम एवं विशिष्ट अतिथित डॉ.एम.डी.गुप्ता के द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया जिसमें विजेता खिलाड़ी चिंतन गुप्ता-जयंत शर्मा व अन्य दो अलग-अलग वर्ग के विजेता खिलाडिय़ों को नगद राशि एवं ट्रॉफी भेंट करते हुए पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर हैप्पी क्लब बैडमिंटन शिवपुरी अध्यक्ष हरिशरण गुप्ता(बॉबी) सहित क्लब सदस्य तानू राजौरिया, दिलीप निगौती, रवि जैन, अनिल राठी, प्रदीप गुप्ता, विशाल अग्रवाल, सिद्धार्थ शर्मा, प्रमोद शर्मा, सतीश वैश्य, सजय, कपिल, हृदेश सचदेवा, आशुतोष प्रजापति, सहज जैन आदि ने समस्त आयोजन में अपनी-अपनी जिम्मेदारी सफलता से निभाई।

No comments:

Post a Comment