पीएमश्री डिग्री कॉलेज में प्रोग्रेसिव पेंशनर्स शाखा शिवपुरी ने किया 250 से अधिक पेंशनर्सों का सम्मानशिवपुरी- प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला शाखा शिवपुरी के तत्वाधान में गत दिवस श्रीमंत माधवराव सिंधिया और पीएम श्री डिग्री कॉलेज शिवपुरी में आयोजित पेंशनर्स सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें 250 से अधिक पेंशनर्सो का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व न्यायाधीश वाय वी चंद्रचूड़ एवं पेंशनर्स साथी डीएस नाकारा को कृतज्ञ भाव से स्मरण करते हुए नमन किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की प्रोविंशियल मैनेजर भोपाल श्रीमती नीता राजोरा डिविजन मैनेजर ग्वालियर रमेशचंद यादव, रीजनल मैनेजर ज्योति रंजन एवं जिलाध्यक्ष अशोक सक्सेना एवं संरक्षक डॉक्टर एलडी गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन की पक्ष राष्ट्र गौरव स्वामी विवेकानंद की मूर्ति एवं सर्वोच्च न्यायालय के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री चंद्रचूड़ के चित्र पर पुष्पहार पहना कर हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में जिलाध्यक्ष अशोक सक्सेना द्वारा पेंशनर्स दिवस का इतिहास एवं प्रयोजन बताते हुए कहा गया कि 1982 से पूर्व भारत सरकार ने देश के समस्त अधिकारी कर्मचारियों की पेंशन समाप्त करने का निर्णय ले लिया था।
इस निर्णय को एक जागरूक पेंशन साथी डी एस नकरा ने लोअर कोर्ट से लगाकर सुप्रीम कोर्ट तक चुनौती दी, परिणाम स्वरूप माननीय सर्वोच्च तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश माननीय वाय.बी.चंद्रचूड़ द्वारा एक अभूतपुर फैसला दिया गया जिसमें उन्होंने लिखा कि पेंशन शासकीय सेवक की शासन की जीवन पर्यंत की गई सेवा का प्रतिफल है। यह कोई दान भिक्षा या खैरात नहीं है, इसलिए इसे समाप्त नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम के अंत में 73 पेंशनर्स का पुष्प हार पहनकर शॉल एवं मिष्ठान भेंट कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के आयोजन में प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन की ओर से आर.डी.अटरिया, हरिदास माहौर, आरके गुप्ता, अनिल व्याघ्र, अशोक जैन, कैलाश रघुवंशी, द्वारका प्रसाद शर्मा एवं एसबीआई के मुख्य प्रबंधक श्री आशीष दुबे एवं उनकी टीम के सदस्यों का रहा पेंशनर श्री हरिराम साहू ने मनमोहक गीतों से उपस्थित जनसमुदाय का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम संचालन एसबीआई के प्रबंधक उमेश श्रीवास्तव एवं गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment