Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 1, 2024

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया श्रीमती कमला इंदौरिया की स्मृति में छात्रा मेहर को स्वर्ण पदक


शिवपुरी।
मेडिकल कॉलेज शिवुपरी की एमबीबीएस प्रथम बैच की पास आउट छात्रा सुश्री मेहर को एमबीबीएस की परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉप करने तथा छात्राओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के उपलक्ष्य पर उन्हें श्रीमती कमला देवी मेमोरियल गोल्ड मेडल केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करकमलों से श्रीमंत राजमाता विजया राजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल  के सभागार में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर, विधायक देवेंद्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, गोल्ड मेडल प्रदाता तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया, नमन एस इंदौरिया एडवोकेट ग्वालियर हाईकोर्ट, उधोगपति अर्जुन लाल दीवान कत्था मील,डीन डॉ परमहंस मंच पर उपस्थित थे। 

बताते चलें कि स्वर्गीय श्रीमती कमला देवी इंदौरिया शिक्षाविद के साथ-साथ एक उत्कृष्ट एवं बेहद ईमानदार शिक्षा अधिकारी भी रहीं हैं और उन्होंने अपने गल्र्स स्कूल शिवपुरी के लंबे प्राचार्य कार्यकाल के दौरान शिवपुरी के गल्र्स स्कूल को उस काल खण्ड में एक नयी ऊंचाई प्रदान की थी। इसके साथ-साथ उपसंचालक शिक्षा के पद पर रहते हुए उनकी बेमिसाल ईमानदारी और कड़ा प्रशासन आज भी याद किया जाता है। वह बीएड कॉलेज ग्वालियर की प्राचार्या के साथ ग्वालियर की डिप्टी डीएसई भी रहीं और पदमा विद्यालय में अध्यापन का कार्य किया। उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए उनके पुत्र तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया एवं पौत्र नमन इंदौरिया एडवोकेट ग्वालियर हाईकोर्ट ने मेडिकल कॉलेज शिवपुरी को गोल्ड मेडल उपलब्ध कराया, जों हर साल मेडिकल कॉलेज की उस छात्रा को प्रदान किया जाएगा जो छात्रा वर्ग में एमबीबीएस फायनल इयर की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करेगी। 

इसी क्रम में शनिवार को यह गोल्ड मेडल छात्रा अजहर मेहर को दिया गया, शिवपुरी के लिए गौरव की बात यह है कि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज की इस छात्रा ने जहां छात्रा वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए वहीं यूनिवर्सिटी टॉप की है। केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत सिंधिया ने इस पुनीत कार्य के लिए गोल्ड मैडल प्रदाता आलोक एम इंदौरिया परिवार को साधुवाद भी दिया और भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं तथागत फाउंडेशन के अध्यक्ष आलोक एम इंदौरिया ने श्रीमंत सिंधिया के प्रति ह्रदय की गहराईयों से कृतज्ञापित की और मेडिकल कॉलेज, चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

No comments:

Post a Comment