Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, December 4, 2024

केन्द्रीय मंत्री सिंधिाय की प्रेरणा से खतौरा शाखा डाकघर का हुआ उन्नयन, मिलेगा जनहित में लाभ : विधायक महेन्द्र यादव


क्षेत्रवासियों को मिली सौगात खतौरा शाखा डाकघर का हुआ शुभारंभ

शिवपुरी-केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रेरणा से म.प्र. परिमंडल के गुना डाक संभाग द्वारा खतौरा शाखा डाकघर का उन्नयन कर खतौरा उपडाकघर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर कोलारस विधानसभा के विधायक एवम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव विशेष रू से मौजूद रहे जिनके द्वारा खतौरा की आम जनता को जनहित में डाक सेवा जन सेवा के संकल्प को सिद्ध करते हुए क्षेत्र को उप डाकघर की नई सौगात प्रदान की।

विधायक महेन्द्र यादव ने इस दौरान केन्द्रीय संचार मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए डाक विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए क्षेत्र की जनता से डाकघर की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की और विभिन्न विकास की परियोजनाओं का उल्लेख किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष रहे अधीक्षक डाकघर गुना संभाग विनय श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि वर्तमान में डाक विभाग में अधिकांश कर्मचारी युवा होने से आज का डाक विभाग युवा डाक विभाग है जिसमें आम जन मानस को घर बैठे ही डाक विभाग की योजनाओं का लाभ जनता को प्रदान किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने बताया कि खतौरा के उप डाकघर बनने से बेहतर सेवाएं और सुविधाएं क्षेत्र की जनता को मिलेंगी। जिसमें 07 शाखा डाकघर पीरोंठ, रामगढ़, मढवासा, बिजरौनी, इंदार, एजवारा, बारोद शामिल होंगे। इस नवीन उप डाकघर के बनने से डाक आदान प्रदान में में होने वाली देरी में राहत होने के साथ ही खतौरा की जनता को जिन कामों के लिए कोलारस या शिवपुरी जाना पड़ता था वह सभी काम अब खतौरा उप डाकघर से ही हो जाएंगे। कार्यक्रम का संचालन गौरव रघुवंशी, उप संभागीय निरीक्षक डाक गुना पूर्व द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment