Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 1, 2024

नवांकुर संस्था ग्राम विकास माताटीला समिति जंगीपुर के द्वारा जल स्त्रोत को किया साफ


शिवपुरी-
जल स्रोत एवं स्रोत कुआं की सफाई को लेकर अभियान मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की मार्गदर्शन में श्रमदान को लेकर काम कर रही नव अंकुर संस्था ग्राम विकास माता टीला समिति जंगीपुर जिसके द्वारा जल स्रोतों को सफाई अभियान के अंतर्गत श्रमदान से जोड़ा गया है। हमारे सभी ग्रामों में आसपास की सभी कुआं की सफाई का अभियान शुरू है, हमारी संस्था जल स्रोतों के मलबे को पूरी-पूरी तरह से साफ करने का संकल्प लिया है हमारे जन अभियान परिषद की टीम से जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीना शर्मा, खनियाधाना विकासखंड की ब्लॉक कोऑर्डिनेटर देवीशंकर शर्मा सहित साथी राजा रामपाल सिंह यादव जंगीपुर, विद्यादेवी एमसीएमसी एल डीपी  छात्र, श्रीमती ममता जैन, प्रदीप कुमार, देवेंद्र कुमार जैन, मयंक जैन, सेजल जैन सभी समाज सेवियों ने कुआं बावड़ी की सफाई कर जल को स्वच्छता हेतु कर किया है।

No comments:

Post a Comment