Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 1, 2024

अधिकारी तत्परता से कम करें, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी: केंद्रीय मंत्री सिंधिया


जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में दिए निर्देश

शिवपुरी-केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर आए और इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। इसी क्रम में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विभिन्न विभागीय योजना और निर्माण कार्य के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए हैं। सभी अधिकारी तत्परता से कम करें किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

माधव नेशनल पार्क को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि नेशनल पार्क शिवपुरी को टाइगर रिजर्व का दर्जा दिया जाएगा। अभी दो टाइगर शिवपुरी में और आएंगे। नेशनल पार्क के लिए दो गाडिय़ों के लिए 25-25 लाख स्वीकृत हुए हैं, इससे पर्यटकों को घूमने की सुविधा होगी। बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिए है, सड़कों की मरम्मत साथ में की जाय। काम में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। पीएचई और जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के तहत किया जा रहे कार्यों की जानकारी ली और टाइमलाइन में काम करने के निर्देश दिए हैं। जल जीवन मिशन अमृत योजना, मड़ीखेड़ा, जलप्रदाय योजना के तहत काम किया जा रहा है। आमजन की पानी की समस्या दूर होगी। उसका काम जल्द पूरा किया जाए। शहर के सभी वार्डों में पानी की समस्या ना रहे और गर्मी आने से पहले काम पूरा हो। शिवपुरी शहर में ट्रांसपोर्ट नगर में 188 प्लॉट है जिन्हें लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। कोलारस में बिजली कंपनी के कार्य में आ रही समस्या को शिवपुरी और पिछोर विधायक कार्य योजना बनाकर ठीक कराएंगे। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता की और पत्रकारों से चर्चा करते हुए जानकारी दी और कहा कि यदि कोई समस्या है तो समय-समय पर उसे भी बताएं। शिवपुरी के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

शीघ्र ही टाइगर रिजर्व घोषित होगा माधव राष्ट्रीय उद्यान
माधव राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक ने बताया कि नेशनल पार्क का वर्तमान में क्षेत्रफल 375.23 वर्ग कि.मी. है। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी को टाइगर रिजर्व बनाने के लिए विगत काफी समय से प्रयास चल रहे है। राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली से 1 दिसंबर को माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी को टाइगर रिजर्व बनाने की स्वीकृति हो चुकी है। म.प्र. शासन द्वारा शीघ्र ही टाइगर रिजर्व घोषित किया जाएगा। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी टाइगर रिजर्व बनने के पश्चात इसका कुल क्षेत्रफल 1751 वर्ग कि.मी. (375 कोर एवं 1276 बफर) हो जाएगा। इसके साथ ही बाघ पुर्नस्थापना के द्वितीय चरण में 02 बाघ (01नर, 01 मादा) स्थापित करने की स्वीकृति भी राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली से 1 दिसंबर प्राप्त हो गयी है। निकट भविष्य में 02 बाघ और माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में आ जायेगें। टाइगर रिजर्व बनने से क्षेत्र में वन्यप्राणी संरक्षण एवं पर्यटन को बढावा मिलेगा।

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के कार्यक्रम में हुई गंभीर चूक पर जिम्मेदारी तय कर दंडित किया जाए : धैर्यवर्धन
 


गत दिवस शिवपुरी प्रवास पर स्थानीय माधव नेशनल पार्क में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में मधु मक्खियों के हमले को सामान्य नहीं कहा जा सकता, क्योंकि पूर्व में शिवपुरी में अभिनंदन समारोह का मंच भी लापरवाही से टूटा था और यह दूसरी घटना है। भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि वन विभाग, जल संसाधन दोनों विभागों ने गंभीर लापरवाही की है। प्रशासनिक अधिकारियों को भी कार्यक्रम की रिहर्सल कर व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किया जाना चाहिए था। धैर्यवर्धन ने ग्वालियर कमिश्नर एवं कलेक्टर शिवपुरी से मांग की है कि एक सप्ताह में इस घोर लापरवाही की जांच कर दोषी अमले को लापरवाही की सजा मिलनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment