Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 5, 2024

पुलिस थाना कोतवाली व्दारा 25.38 ग्राम स्मैक व एक पल्सर मोटर सायकिल के साथ किया आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड, एएसपी संजीव मुले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के व्दारा अवैध मादक पदार्थो का सेवन करने वाले एवं विक्रय करने वाले व्यक्तियो को सूचीबध्द कर टीम गठित की गई। जिस पर कार्यवाही करते हुए एक बाईक से स्मैक की तस्करी करने वाले आरोपी को 25.38 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़ को जरिए मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति के.सी.सी प्लांट के सामने रोड कठमई तिराहा के पास से स्मैक का विक्रय करने की फिराक में खडा है। जिस पर कोतवाली टीआई व्दारा टीम को सूचना की तस्दीक एवं आवश्यक कार्यवाही करने हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर भेजा तो एक व्यक्ति जो पल्सर मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 07 एनपी 7904 पर आता दिखा जो पुलिस को देखकर भागने की फिराक में था जिसे फोर्स के मदद से घेरकर पकडा एवं उक्त व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 25.38 ग्राम स्मैक कीमती 250000रु. एवं पल्सर बाईक कुल कीमती 350000रु. की जप्त की गयी। 

पकड़ा गया आरोपी हफीज मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद उम्र 36 साल नि0 बीजासेन माता मंदिर के पास अयोध्या नगरी गोल पहाडिया ग्वालियर जनकगंज मिला। कोतवाली पुलिस व्दारा स्मैक पीने एवं विक्रय करने वाले अन्य व्यक्तियो के बारे में लगातार जानकारी एकत्रित की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक कृपाल सिंह राठौड, उनि सुमित शर्मा, प्र.आर. गजेन्द्र परिहार, आर.भोला राजावत, आर.अजीत राजावत, आर. अजय यादव, आर.बृजेश जादौन की विशेष भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment