Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 10, 2024

भोपाल में आयोजित 21 किमी की हाफ मैराथन में शिवपुरी से अमित हुए शामिल, जीता मैडल व प्रशस्ति पत्र



मप्र के इंदौर, छत्तीसगढ़ के बाद अब भोपाल में किया अंचल शिवपुरी का नाम रोशन, कहा स्वस्थ्य रहने आवश्यक है मैराथन

शिवपुरी-प्रतिदिन हवाई पट्टी और श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर सहित आसपास के क्षेत्र में धावक के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ.ओ.पी.शर्मा के सुपुत्र अमित शर्मा के द्वारा छत्तीसगढ़, इंदौर के बाद अब भोपाल में आयोजित मैराथन में शामिल होकर अंचल शिवपुरी का नाम गौरान्वित किया गया है जहां 21 किमी की हाफ मैराथन में शामिल अमित ने मैडल एवं प्रशस्ति पत्र हासिल किया। 

बताना होगा कि भोपाल में 21 किमी हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया जिसमें 35 से 45 आयु वर्ग के प्रतिभागी के रूप में शिवपुरी शहर से अमित शर्मा भी शामिल हुए जिनके द्वारा पूर्व से ही मैराथन की तैयारी की जा रही थी, पूर्व में छत्तीसगढ़ और इंदौर में हुई मैराथन प्रतियोगिता में शामिल होकर ब्रांज मैडल हासिल कर अब भोपाल में भी अमित ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और वह ना केवल इस प्रतियोगिता में शामिल हुए बल्कि तय समयानुसार हाफ मैराथन पूर्ण कर मैडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।

अपना संदेश देते हुए अमित शर्मा ने कहा स्वस्थ्य रहने के लिए आवश्यक है मैराथन, इसिलए हरेक व्यक्ति को इस तरह के आयोजनों में शामिल होने का प्रयास करना चाहिए। 

अमित शर्मा को मिली इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, पैडलर ग्रुप अध्यक्ष प्रवीण गोयल पिंकू, समाजसेवी दीपक गोयल, भरत श्रीवास्तव लालाजी, अमित जैन टिंकल, मनीष जैन मावा वाले, टीटू भाई, अमित शिवहरे, विकास गोयल, चीकू भाई, परवेज खान, प्रतीक गुप्ता, राजू ग्वाल, सुरेन्द्र यादव, सुभाष कुशवाह आदि सहित खेल परिसर से जुड़े अन्य लोग शामिल रहे जिन्होंने अमित शर्मा को 21 किमी हाफ मैराथन में सफलता मिलने पर बधाई शुभकामनाऐं पे्रषित की। इस दौरान सभी खेल प्रेमियों ने यह आशा व्यक्त कि भविष्य में अमित इसी तरह आगे बढ़ते रहे और अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अंचल शिवपुरी का नाम गौरान्वित करें।

No comments:

Post a Comment