Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, December 31, 2024

बदरवास तहसील में वैश्य महासम्मेलन के कैलेंडर 2025 का हुआ विमोचन एवं तहसील बैठक सम्पन्न




फरवरी माह में रक्तदान शिविर आयोजित करने का लिया गया निर्णय

शिवपुरी-वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी जिले की कोलारस-बदरवास तहसील में गत दिवस तहसील बैठक एवं कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम  का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा की अध्यक्षता में बजाज शो रूम प्रतिष्ठान ए बी रोड बदरवास पर यह आयोजन संपन्न हुआ। फरवरी माह में रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया एवं उसके लिए 15 से अधिक रक्तदाताओं ने बैठक स्वीकृति प्रदान की। बाकी और सदस्यों से सम्पर्क करके उनकी स्वीकृति लेकर रक्तदान शिविर को सफल बनाया जाएगा।

प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल एवं संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा ने संगठन की सक्रियता बढ़ाने एवं नए आजीवन सदस्य बनाने पर जोर देते हुए संगठन से जुडऩे का आह्वान किया। वैश्य महासम्मेलन का उद्देश्य विषयों के हितों की रक्षा करना एवं उनकी सुरक्षा करना है। उन्होंने बहुरंगी, बहुउद्देशीय कैलेंडर की उपयोगिता बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में आजीवन सदस्यों को एक लाख से अधिक केलेंडर नि:शुल्क वितरित किये जाते हैं। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री भरत अग्रवाल, संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, जैन समाज के अध्यक्ष तंतुलाल जैन, बदरवास तहसील अध्यक्ष जलज जैन, बदरवास तहसील प्रभारी पंकज गर्ग, महामंत्री जगदीश गर्ग, युवा इकाई तहसील अध्यक्ष ईशु गर्ग, विवेक जैन, राजेंद्र जैन, प्रिंस बंसल, दिव्यांश चौधरी, पार्थ जैन, आदित्य अग्रवाल, रिआंश गुप्ता, शुभम गर्ग, राहुल गोयल, मोनू सिंघल, आनंदस्वरुप बिंदल, भरत गुप्ता, शिवेंद्र जैन, आशीष सिंघल, मुकेश गुप्ता बोहरे, नितिन गुप्ता सहित अनेक वैश्य बंधु उपस्थित रहे। इस आयोजन के दौरान सभी उपस्थित वैश्य बंधुओं को नववर्ष 2025 के कैलेंडर का वितरण किया गया। शानदार आतिथ्य के लिए तहसील पदाधिकारियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment