Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, December 29, 2024

वैश्य महासम्मेलन ने बैराढ़ में तहसील बैठक के साथ हुआ कैलेंडर 2025 का विमोचन


शिवपुरी-
वैश्य महासम्मेलन शिवपुरी जिले की बैराढ़ तहसील में गत दिवस तहसील बैठक एवं कैलेंडर 2025 विमोचन कार्यक्रम संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा के मुख्य आतिथ्य एवं वैश्य महासम्मेलन ग्वालियर के जिलाध्यक्ष राजेश जैन बंटी विशिष्ट अतिथि की उपस्थिति में अग्रवाल धर्मशाला बैराड में संपन्न हुआ। जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता बैराड ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा ने संगठन की सक्रियता बढ़ाने एवं नए आजीवन सदस्य बनाने पर जोर देते हुए संगठन से जुडऩे का आह्वान किया। उन्होंने बहुरंगी, बहुउद्देशीय कैलेंडर की उपयोगिता बताते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में एक लाख से अधिक आजीवन सदस्यो को कैलेंडर नि:शुल्क वितरित किये जाते हैं। कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष देवेन्द्र जैन खतौरा, ग्वालियर जिलाध्यक्ष राजेश जैन बंटी, महेंद्र जैन थाटीपुर ग्वालियर,वरिष्ठ पदाधिकारी मुकेश जैन पत्रकार, मुकेश जैन खरई, भानूप्रकाश जैन पीली कोठी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, बैराड तहसील अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, तहसील प्रभारी अक्षय जैन, विनोद गुप्ता(बैराड अग्रवाल समाज अध्यक्ष),वीरेंद्र गर्ग (पूर्व अध्यक्ष), महेश गुप्ता प्रिंस(पूर्व अध्यक्ष), सोनू गुप्ता (कोषाध्यक्ष), नीरज गर्ग(पार्षद), पवन बंसल(पार्षद), अंकित अग्रवाल, राजेश गर्ग, राजेश जैन, गिर्राज बंसल, गोपाल बंसल सहित अनेक वैश्य बंधु उपस्थित रहे। इस आयोजन के दौरान सभी उपस्थित वैश्य बंधुओं को नववर्ष 2025 के कैलेंडर का वितरण किया गया। शानदार आतिथ्य के लिए तहसील पदाधिकारियों का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment