शिवपुरी- बीते दिनों शहर की जानी मानी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की 2025 की अध्यक्ष एवं सचिव की घोषणा की गई। जिसमें अध्यक्ष के रूप में मोनिका तोमर को एवं सचिव के लिए हिमांशी पाराशर को चुना गया।
शहर में जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक पिछले 5 वर्षों से सामाजिक कार्यों में अग्रसर है जिसे इस संस्था की फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी डॉक्टर सुषमा पांडे द्वारा गठित किया गया था इस संस्था में सुषमा मैडम के साथ-साथ जेसी किरण उप्पल एवं जेसी अनु मित्तल ने संस्था को चलाने में भरपूर सहयोग दिया और आगे भी संस्था को आगे ले जाने में अग्रसर रहेंगी, इसका विश्वास दिलाया इसी के चलते जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की नई अध्यक्ष मोनिका तोमर द्वारा एक शानदार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें सभी जेसी मेंबर्स और नॉन जेसी मेंबर्स को आमंत्रित किया गया और सभी के साथ मिलकर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस आयोजन में पास्ट प्रेसिडेंट जेसी किरण उप्पल, पास्ट प्रेसिडेंट एवं जोन डायरेक्टर जेसी अनु मित्तल, 2025 की नई अध्यक्ष जेसी मोनिका तोमर, सचिव जेसी हिमांशी पाराशर, जेसी कंचन बुगड़ा, जेसी आशना हरियाणी, जेसी अंकिता वैश्य, जेसी मंजू शाक्य, जेसी सीमा वर्मा के साथ-साथ ज्योति गुप्ता, कल्पना जैन, खुशबू नागपाल, रेखा गुप्ता, नम्रता गुप्ता, रुबी गुप्ता, संगीता कांटे, नेहा गौतम आदि सदस्य उपस्थित रहे, जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक का नया कार्यकाल जनवरी से शुरू होगा जिसके लिए नई जॉइनिंग शुरू की जा चुकी है और जल्दी ही पूरी नई कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment