संगठन प्रभारी व युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिरूद्ध प्रताप ङ्क्षसह ने ली बीएलए मंडल एवं सेक्टर अध्यक्षों की बैठक
शिवपुरी-जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के संगठन प्रभारी पंकज उपाध्याय विधायक जौरा जिला मुरैना एवं सह प्रभारी भिंड से युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय युवक कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव अनिरुद्ध प्रताप सिंह कुशवाह द्वारा शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा के बी.एल.ए. मंडल एवम सेक्टर अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली।
जिला कांग्रेस कार्यालय से जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य ने बताया कि गत दिवस कोलारस विधानसभा में जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के प्रभारी पंकज उपाध्याय एवं सह प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह कुशवाहा दोनों प्रभारीयों के मुख्य आथित्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी अध्यक्ष विजय सिंह चौहान की अध्यक्षता में पुरानी कोतवाली के पास अग्रवाल धर्मशाला कोलारस में बी.एल.ए.मंडल अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्षों की मीटिंग रखी गई। कोलारस विधानसभा के चारों ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा कोलारस, राजकुमार यादव बदरवास, रामनिवास धाकड़ खरई एवं जयकिशन मांझी रन्नोद, अपने-अपने बी. एल. ए. ,मंडल सेक्टर प्रभारीयों के साथ उपस्थित हुए।
संगठन को मजबूत करने के लिए प्रभारी पंकज उपाध्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधानसभा की प्रत्येक पंचायत में पंचायत समिति एवं नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड में वार्ड समिति बनाने के लिए निर्देश दिए साथ ही आगामी 16 दिसंबर 2024 को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा के बाहर से प्रदेश के किसानों समस्याओं को लेकर चाहे वह खाद की हो, बिजली की हो, बीज की हो, उक्त सभी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शिवपुरी जिले से प्रत्येक ब्लॉक से प्रत्येक मंडल और सेक्टर से प्रत्येक गांव से किसानों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए टारगेट दिए गए।
पार्टी के लिए मजबूती से काम करने के लिए जो भी कदम उठाने पड़े वह सब उठाए जाएंगे यदि जो ब्लॉक अध्यक्ष पदाधिकारी सही तरीके से पार्टी का काम नहीं कर रहे हैं उन्हें बदलकर नये कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा धन्यवाद के साथ बैठक का समापन हुआ।
No comments:
Post a Comment