Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, December 12, 2024

कांकोरिया परिवार शिवपुरी वालों का गोवर्धन में चतुर्थ विशाल भंडारा 15 दिसम्बर रविवार को


समाजसेवी अशोक- श्रीमती पिंकी शर्मा ने सभी धर्म प्रेमी लोगों से भंडारे में शामिल होने का किया आग्रह

शिवपुरी-कांकोरिया परिवार शिवपुरी बालों का गोवर्धन में चतुर्थ विशाल भंडारा दिनांक 15 दिसम्बर रविवार को रखा गया है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के ग्राम बिजौरा निवासी कांकोरिया परिवार का चतुर्थ विशाल भंडारा 15 दिसंबर को गोवर्धन परिक्रमा मार्ग स्थित सत्यनारायण भगवान मंदिर पर रखा गया है भंडारा सुबह से प्रारंभ होकर शाम तक चलेगा। आयोजन कर्ता जतन उजाला सेवा समिति के संचालक समाजसेवी अशोक-पिंकी शर्मा ने सभी धर्मप्रेमी लोगों से भंडारे में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
 

No comments:

Post a Comment