Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, December 13, 2024

10 वां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी की 3 फिल्में दिखाई गई


3 फिल्में एक सपना अपना भी, एस.के.एफ.प्रोडक्शन एवं यह ठीक नहीं है व नशा जीवन का अंत दिखाई

शिवपुरी-खजुराहो में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाले फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी की 3 फ़िल्में शामिल की गई जिन्हें 9 दिसम्बर को अवतार टपरा टॉकीज में दिखाई गई। दर्शकों द्वारा फिल्मों की प्रशंसा की गई जिसमें एक सपना अपना भी फिल्म, की दर्शकों ने तालियां बजाकर विशेष रूप से प्रशंसा की गई व दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की। इस फिल्म के डॉयरेक्टर साहिल खान, राइटर कविता तिवारी, मेकअप ड्रेसडिजिनर रिया यादव, डीओपी मयंक द्विवेदी, कलाकार प्रमोद पुरोहित, गीता सिसौदिया, रजनी सिकरवार, रिया यादव, सोनम सोलंकी, काजल सिकरवार, सलमान पठान, राहुल वर्मा, काव्य शर्मा, नव्या शर्मा (बाल कलाकार) आदि रहे। 

यह ठीक नहीं है, फिल्म को दर्शकों द्वारा सहारा गया व इस फिल्म के गाने को विशेष रूप से पसन्द किया, जो कि शिवनारायण अग्रवाल द्वारा बनाई गई है, इसके कलाकार शिवनारायण अग्रवाल, तान्या गोस्वामी, प्रमोद पुरोहित, रामकिशन रावत, ह्रदेश बड़ोनिया, साहब सिंह रावत, उम्मेद सिंह झा, अशोक पाल आदि, व नशा जीवन का अंत फि ल्म को भी सराहा गया, यह फिल्म भी शिवनारायण अग्रवाल द्वारा बनाई गई है। 

इस फिल्म के कलाकार, सचिन मीणा, तान्या गोस्वामी, शिवनारायण अग्रवाल, विश्राम चंदेल, सोबरन रावत, अंश गोस्वामी, ह्रदेश बड़ोनिया, किंजल मौर्य आदि रंगारंग कार्यक्रम के उपरांत फिल्म निर्देशक व कलाकारों को राजा बुंदेला जो कि खजुराहो फिल्म फेस्टिवल को हर वर्ष करते हैं व अतिथि सुष्मिता मुखर्जी, राकेश शाहू, आदित्य शर्मा आदि (फिल्म टी. वी. कलाकार) अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें प्रथम घोषणा फिल्म एक सपना अपना भी की गई, फिल्म यह ठीक नहीं है, और नशा जीवन का अंत को विशेष सम्मान मिला,  कार्यक्रम में विशेष सहयोग आरिफ शहडोली व एन.एल. पटेल का रहा, सभी अतिथियों वह दर्शकों का एस.के.एफ. प्रोडक्शन और गणेश देवा फिल्म्स ने आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment